फोटो-12,13कैप्सन- समारोह को संबोधित करते मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव एवं उपस्थित अधिकारी प्रतिनिधि,सुपौल समाज को नैसर्गिक न्याय सुलभ कराना ही पुलिस का मुख्य कर्तव्य है. इसके लिए पुलिस के अच्छे एक्शन के साथ ही उसके पीछे अच्छा इंटेंशन भी होना आवश्यक है. यह बातें वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन मे पुलिस पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. मंत्री श्री यादव ने पुलिस कर्मियों से अच्छी पुलिसिंग की उम्मीद जताते हुए मंत्री ने पुरस्कृत पदाधिकारियों को बधाई दी. साथ ही पुरस्कार से वंचित पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों की हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें सतत प्रयास जारी रखना चाहिए. विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि पुरस्कार से पदाधिकारियों व कर्मियों का मनोबल बढ़ता है. दूसरे कर्मी भी इससे प्रेरित होते हैं. जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार ने पुलिस अनुसंधान में सुधार की आवश्यकता जताते हुए पुलिस अधिकारियों को समय पर कार्रवाई का सुझाव दिया. उन्होंने त्रिवेणीगंज एवं निर्मली अनुमंडल मुख्यालय में कारागार निर्माण की आवश्यकता जतायी. डीएम एलपी चौहान ने सम्मानित अधिकारियों को बधाई दी. डीडीसी हरिहर प्रसाद ने कहा कि सुरक्षा और शांति समाज की सर्वोच्च आवश्यकता है. संचालन एसपी पंकज कुमार राज एवं एसडीपीओ अशोक कुमार ने किया. मौके अपर समाहर्ता अरुण कुमार, एडीएम आपदा अरुण प्रकाश, डीआरडीए निदेशक ब्रजकिशोर लाल, सदर एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
अच्छी मंशा से ही बेहतर पुलिसिंग संभव: विजेंद्र
फोटो-12,13कैप्सन- समारोह को संबोधित करते मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव एवं उपस्थित अधिकारी प्रतिनिधि,सुपौल समाज को नैसर्गिक न्याय सुलभ कराना ही पुलिस का मुख्य कर्तव्य है. इसके लिए पुलिस के अच्छे एक्शन के साथ ही उसके पीछे अच्छा इंटेंशन भी होना आवश्यक है. यह बातें वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement