इस दौरान मौजूद दोनों पक्ष के लोगों व बाजार वासियों के बीच हल्की झड़प भी हुई. इसमें सीओ चंदन कुमार को भी हल्की चोट लगी. जानकारी के अनुसार रविवार को सीओ के नेतृत्व में पुलिस जमालपुर बाजार स्थित रूपेश पंडित द्वारा खरीद की गयी मंगल सेन के मकान में चल रहे बरतन व घड़ी दुकान को खाली कराने पहुंचे. दुकान बंद देख खरीदार पक्ष के लोगों द्वारा दुकान का ताला ताड़ने का प्रयास किया गया.
इसका बरतन व घड़ी दुकानदार ने कड़ा विरोध किया और मामला झड़प तक पहुंच गयी. दुकानदार के पक्ष में बाजारवासी भी एक जुट हो अड़ गये. दोनों पक्ष में हाथापाई शुरू हो गयी. बीच बचाव में सीओ चंदन कुमार को भी हल्की चोटें आयी. मामला बिगड़ते देख सीओ व पुलिस बल फौरन वापस हो गये. इस घटना से जमालपुर बाजार के लोगों में आक्रोश है. सीओ चंदन कुमार ने बताया कि मकान को खाली कराने का निर्देश है. परंतु विरोध के कारण वापस लौटना पड़ा.