छातापुर (सुपौल): छातापुर थाना क्षेत्र के भागवतपुर गांव में शुक्रवार की देर रात एक वृद्ध की कुदाल से काट कर हत्या कर दी गयी. लगभग सात-आठ की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने घर में लूटपाट भी की तथा विरोध करने पर उनके पुत्र को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. विरोध में ग्रामीणों ने एसएच-91 को जाम कर प्रदर्शन किया.
अस्पताल ले जाने के दौरान गयी जान : जगदेव यादव (60) अपने दरवाजे पर मवेशी के घर में सो रहे थे. सात-आठ की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने उन पर कुदाल से प्रहार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद अपराधियों ने आंगन में प्रवेश कर घर का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर बक्से में रखा जमीन संबंधी कागजात, रुपये व जेवरात लूट लिया. इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने जगदेव के पुत्र शचेंद्र की पिटाई की. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी घटना स्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से जख्मी जगदेव यादव व शचेंद्र यादव को पीएचसी पहुंचाया, जहां से दोनों को रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही जगदेव यादव की मौत हो गयी.
21 कट्ठा जमीन को लेकर है विवाद : जख्मी शचेंद्र ने बताया कि 60 वर्षो से उनके कब्जे में रही 21 कट्ठा जमीन पर सरपंच पति ब्रrादेव यादव द्वारा अनावश्यक रूप से दावा पेश किया गया. सामाजिक स्तर पर हुई पंचायत में फैसला जगदेव यादव के पक्ष में आया. इसे सरपंच पति ने मानने से इनकार कर दिया. इसी रंजिश के कारण उसके पिता की हत्या की गयी है. शनिवार को दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसएच-91 को जाम कर दिया. जाम की सूचना पर आस-पास के थानों की पुलिस पहुंची और स्थानीय प्रबुद्ध जनों के सहयोग से ग्रामीणों को समझा कर जाम समाप्त कराया. थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि सरपंच पति सहित आठ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.