अन्यत्र कहीं सरकारी भूमि का चयन कर बसाने का भरोसा दिलाया. इस अवसर पर पूर्व विधायक दिलेश्वर कामैत, रामविलास कामत, ओमप्रकाश यादव, उमेद जैन, अजय कुमार अजनबी, अमीर पासवान, वार्ड पार्षद अजीत कुमार सिन्हा एवं मो राजा, पूर्व वार्ड पार्षद श्याम पौद्दार आदि उपस्थित थे.
Advertisement
पीड़ितों की मदद को सरकार तत्पर
सुपौल: भूकंप हादसे में मृत जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 14 निवासी गुलो मंडल एवं बैरो के देव नारायण बढ़ई के घर सांत्वना देने पहुंचने वालों का सिलसिला जारी है. बुधवार को बिहार सरकार के वित्त व वाणिज्य कर मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव स्व गुलो मंडल एवं स्व देव नारायण बढ़ई के घर पहुंच कर […]
सुपौल: भूकंप हादसे में मृत जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 14 निवासी गुलो मंडल एवं बैरो के देव नारायण बढ़ई के घर सांत्वना देने पहुंचने वालों का सिलसिला जारी है. बुधवार को बिहार सरकार के वित्त व वाणिज्य कर मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव स्व गुलो मंडल एवं स्व देव नारायण बढ़ई के घर पहुंच कर घटना की जानकारी लिये व परिजनों को ढांढ़स बंधाया.श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों की मदद के लिए तत्पर है.
मंत्री श्री यादव बुधवार को सर्वप्रथम सदर प्रखंड के बैरो गांव पहुंचे. जहां उन्होंने मृतक के पुत्र संतोष बढ़ई एवं अन्य ग्रामीणों से घटना एवं घटना के बाद प्रशासन द्वारा उपलब्ध सहायता की जानकारी प्राप्त की.इसके बाद वार्ड नंबर 14 स्थित स्व गुलो मंडल के घर पहुंच कर विधवा नूनू दाय देवी एवं उनके पुत्र छोटू कुमार से मिल कर उन्हें ढांढ़स बंधाया. मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने मंत्री श्री यादव से पीड़ित परिवार समेत अन्य को इंदिरा आवास उपलब्ध कराने का अनुरोध किया.श्री यादव ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में इंदिरा आवास का प्रावधान नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement