त्रिवेणीगंज .मांगों को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक महासंघ द्वारा जारी हड़ताल गुरुवार को आठवें दिन भी जारी रहा. महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार आर्य की अगुआई में सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा बीआरसी परिसर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री पीके शाही का शव यात्रा निकाला गया. शव यात्रा बाजार क्षेत्र के सभी मार्गों का भ्रमण करने के उपरांत अनुमंडल व प्रखंड कार्यालय पहुंचा.
बाद में दुर्गा मंदिर चौक पर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर शिक्षकों ने आक्रोश प्रकट किया. मौके पर शिक्षकों ने ‘जब तक वेतनमान नहीं, तब तक कोई काम नहीं’ जैसे नारे भी लगाया. इस अवसर संघ के सचिव संतोष कुमार, मनोज कुमार रौशन, गौरी शंकर कुमार, प्रतिभा कुमारी, नंद किशोर यादव, विद्यानंद कुमार, कृष्ण मुरारी अग्रवाल आदि मौजूद थे.