सुपौल : सदर पुलिस ने शुक्रवार को फर्जी टीइटी प्रमाणपत्र मामले में दो शिक्षक नियोजन अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.थानाध्यक्ष राज किशोर बैठा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड के चिकनोटवा निवासी राम कुमार और सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दोनों ने प्रखंड के गढ़ बरुआरी पंचायत में शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन किया था.जिसमें फर्जी टीइटी प्रमाण पत्र का उपयोग किया गया था.गौरतलब है कि इस मामले में सदर थाना में गढ़ बरुआरी पंचायत नियोजन इकाई द्वारा कांड संख्या 109/15 दर्ज कराया गया था.इस मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा कुछ अभ्यर्थियों की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया है.