19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा स्वयंसेवक की बहाली में हुई गड़बड़ी

छातापुर. नव सृजित प्राथमिक विद्यालय चैनपुर में तालिमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवक की बहाली में कोटि के विपरीत चयन को लेकर मामले ने तूल पकड़ लिया है. प्रावधान के अनुसार अत्यंत पिछड़ी जाति के अभ्यर्थी का उक्त पद पर चयन होना था, लेकिन चयनकर्ताओं ने सामान्य जाति के अभ्यर्थी का चयन कर वास्तविक हकदार को […]

छातापुर. नव सृजित प्राथमिक विद्यालय चैनपुर में तालिमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवक की बहाली में कोटि के विपरीत चयन को लेकर मामले ने तूल पकड़ लिया है. प्रावधान के अनुसार अत्यंत पिछड़ी जाति के अभ्यर्थी का उक्त पद पर चयन होना था, लेकिन चयनकर्ताओं ने सामान्य जाति के अभ्यर्थी का चयन कर वास्तविक हकदार को लाभ से वंचित कर दिया. चयन से वंचित अत्यंत पिछड़ी जाति की अफसाना खातून ने डीएम, डीइओ एवं डीपीओ, साक्षरता को लिखित शिकायत की है. डीपीओ साक्षरता ने छह अपै्रल को ज्ञापांक 97 जारी कर प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया है कि यदि चयनित स्वयंसेवक सामान्य जाति से आते हैं, तो शीघ्र उनके चयन को निरस्त कर उनके स्थान पर अत्यंत पिछड़ी जाति के आवेदक का नियमानुसार चयन करें. पत्र के आलोक में बीइओ ने नौ अप्रैल को अपने कार्यालय ज्ञापांक 304 द्वारा संबंधित संकुल समन्वयक, प्रखंड समन्वयक साक्षरता एवं केआरपी साक्षरता को आवश्यक निर्देश दिया है. जानकारों की मानें, तो अंचल कार्यालय से निर्गत गलत जाति प्रमाण पत्र के कारण समस्या उत्पन्न हुई है और विवाद बढ़ता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें