संघ के सदस्यों ने जिला मुख्यालय में जुलूस निकाला और जिला शिक्षा कार्यालय पहुंच कर तालाबंदी की. इससे लगभग दो घंटे तक डीइओ कार्यालय का कार्य बाधित रहा. गुरुवार से नियोजित शिक्षक अनिश्चितकालीन शिक्षण कार्य का बहिष्कार करेंगे.
Advertisement
डीइओ ऑफिस में की तालाबंदी
सुपौल: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर बुधवार को बिहार बंद का आह्वान किया गया था. बंद का जिले में आंशिक असर देखा गया. नियोजित शिक्षकों द्वारा शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार किये जाने के कारण स्कूलों में पठन-पाठन व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ा. संघ […]
सुपौल: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर बुधवार को बिहार बंद का आह्वान किया गया था. बंद का जिले में आंशिक असर देखा गया. नियोजित शिक्षकों द्वारा शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार किये जाने के कारण स्कूलों में पठन-पाठन व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ा.
कार्य बाधित किया : मांगों के समर्थन में नियोजित शिक्षकों ने जिला मुख्यालय में जुलूस निकाला. जुलूस महावीर चौक, स्टेशन रोड और लोहिया नगर चौक होते हुए डीइओ कार्यालय पहुंचा. वहां विभाग के कार्य को बाधित कर दिया गया. शिक्षकों ने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. कार्यालय परिसर में ही सभा हुई. वक्ताओं ने कहा कि सरकार हठधर्मिता का परिचय दे रही है. मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. लगभग दो घंटे के बाद विभाग का कार्य फिर आरंभ हुआ. सभा में संजीव कुमार सिंह, गणोश कुमार, मुनेश्वर सिंह, अरविंद कुमार, सविता रानी, मंजू कुमारी, पंकज प्रभात, पुष्प राज आदि थे.
पठन-पाठन पर पड़ा प्रतिकूल असर : शिक्षकों ने बुधवार को शिक्षण कार्य का बहिष्कार किया. उन्होंने विद्यालय पंजी में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी, लेकिन शिक्षण कार्य नहीं किया. वैसे विद्यालयों में जहां अधिकतर शिक्षक नियोजित हैं, वहां पर अधिक प्रभाव पड़ा. जहां नियमित शिक्षक हैं, वहां विद्यालय तो खुले रहे, लेकिन पठन-पाठन कार्य काफी हद तक बाधित रहा.
आज से बहिष्कार व धरना कार्यक्रम : संघ ने चरणबद्ध आंदोलन का फैसला किया है. इस कड़ी में 16 अप्रैल से नियोजित शिक्षक शैक्षणिक कार्य का अनिश्चितकालीन बहिष्कार करेंगे. प्रत्येक दिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सामने धरना- प्रदर्शन का कार्यक्रम होगा. मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
त्रिवेणीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार नगर पंचायत प्रखंड महासंघ के आह्वान पर प्रखंड क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों ने समान काम का समान वेतन मांग को लेकर बाइक रैली निकाली. रैली में शामिल शिक्षक बीआरसी परिसर से निकल कर प्रखंड कार्यालय एवं अनुमंडल कार्यालय पहुंचे, जहां अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया. साथ ही स्कूलों व बीआरसी में तालाबंदी की. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार आर्य, सचिव संतोष कुमार, प्रतिभा कुमारी, कुमारी सुमन, देवश्री टंडन, सुमन कुमारी, अंबिका कुमारी, अफीफा प्रवीण, हुस्न आरा, नीलु कुमारी, मनोज कुमार रौशन, गौरीशंकर प्रसाद, दुर्गेश दीपक, नंद किशोर यादव, रंजीत सिन्हा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement