फोटो-06,07,09 कैप्सन- आंधी में उजड़ा आशियाना, गेहूं व सूर्यमुखी हुआ धाराशायी छातापुर. सोमवार की शाम तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण जन-जीवन पर व्यापक असर पड़ा है. तेज हवा के झोंके ने कई गरीबों के आशियाने को उड़ा दिया तो खेत में लगे गेहूं व सूर्यमुखी के पौधे बरबाद हो गये. आंधी के कारण विद्युत आपूर्ति व्यवस्था 24 घंटे तक बाधित रही. वहीं बेघर हुए लोग खुले आसमान के नीचे समय बिताने को विवश हैं. मुख्यालय पंचायत के कलानंद साह, चंद्र किशोर साह, सूर्य नारायण साह, डोमी मुखिया, धर्मू मुखिया, प्रसादी मुखिया, भुवनेश्वर मुखिया आदि ने बताया कि आंधी के कारण उनके घर क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं कई किसानों ने बताया कि गेहूं व सूर्यमुखी को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. किसानों के अनुसार कम से कम 20 से 25 फीसदी फसल को नुकसान पहुंचा है. इस बाबत सीओ रमेश कुमार सिंह ने बताया कि घरों को नुकसान की सूचना मिली है. क्षति के आकलन के लिए संबंधित सभी राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया गया है. फसल क्षति का आकलन कृषि विभाग के जिम्मे है. मृतक के परिजनों को नहीं मिलेगी आपदा की राशि सोमवार को आंधी-बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से डहरिया निवासी 48 वर्षीय भूपेंद्र यादव की मौत हुई थी. शव का बिना पोस्टमार्टम कराये मंगलवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. प्रावधान के मुताबिक बिना मेडिकल रिपोर्ट के मृतक के परिजनों को आपदा कोष से मिलने वाली सहायता राशि नहीं मिल सकती है. इस संबंध में सीओ ने बताया कि समाज कल्याण विभाग से मृतक की पत्नी को पारिवारिक लाभ व विधवा पंेशन का लाभ दिलाया जायेगा.
आंधी में उजड़ा आशियाना तो फसलों को पहुंचा नुकसान
फोटो-06,07,09 कैप्सन- आंधी में उजड़ा आशियाना, गेहूं व सूर्यमुखी हुआ धाराशायी छातापुर. सोमवार की शाम तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण जन-जीवन पर व्यापक असर पड़ा है. तेज हवा के झोंके ने कई गरीबों के आशियाने को उड़ा दिया तो खेत में लगे गेहूं व सूर्यमुखी के पौधे बरबाद हो गये. आंधी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement