19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

229 बूथों पर हुआ बीएजी का गठन

फोटो-03कैप्सन- बैठक में मौजूद एसडीएम व बीडीओ प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में सोमवार को एसडीएम डॉ मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन, प्रमाणीकरण कार्यक्रम व निर्वाचक पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में प्रतापगंज व त्रिवेणीगंज प्रखंड में सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल एवेयरनेस ग्रुप (बीएजी) के […]

फोटो-03कैप्सन- बैठक में मौजूद एसडीएम व बीडीओ प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में सोमवार को एसडीएम डॉ मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन, प्रमाणीकरण कार्यक्रम व निर्वाचक पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में प्रतापगंज व त्रिवेणीगंज प्रखंड में सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल एवेयरनेस ग्रुप (बीएजी) के गठन की जानकारी दी गयी. प्रतापगंज बीडीओ अलीशा कुमारी ने बताया कि 57 बूथ पर बीएजी का गठन हुआ है, जबकि त्रिवेणीगंज बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि 172 बूथ पर बीएजी गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. दोनों बीडीओ ने बताया कि निर्वाचक सूची दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं का एक स्थान से नाम विलोपित कर दिया गया है. एसडीएम श्री झा ने बताया कि 12 अप्रैल को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का आयोजन होगा. जिसमें मतदाताओं से प्रपत्र 06, 07, 08 व 08 ‘क’ प्राप्त किया जायेगा. साथ ही प्रपत्र में बने कॉलम में आवेदक का आधार नंबर, इ मेल आइडी, मोबाइल नंबर आदि भी अंकित करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि 15 मई को निर्वाचन सूची का प्रारूप प्रकाशन होगा. 15 से 30 मई तक आपत्ति ली जायेगी, जबकि निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जून 2015 को होगा. बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी संजुला कुमारी, जीपीएस अरविंद कुमार, सत्य नारायण मेहता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें