13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 आरडी पर अस्पताल निर्माण की मांग

फोटो-08कैप्सन- 22 आरडी पर 2008 में निर्मित अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र का फाइल फोटोप्रतिनिधि, वीरपुरकुशहा त्रासदी से प्रभावित स्थानीय नागरिकों ने अनुमंडल क्षेत्र में एम्स की तर्ज पर एक नये अस्पताल की स्थापना की मांग की है. इस बाबत मुख्यमंत्री को लिखे गये पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि वर्ष 2008 में कटैया पावर हाउस […]

फोटो-08कैप्सन- 22 आरडी पर 2008 में निर्मित अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र का फाइल फोटोप्रतिनिधि, वीरपुरकुशहा त्रासदी से प्रभावित स्थानीय नागरिकों ने अनुमंडल क्षेत्र में एम्स की तर्ज पर एक नये अस्पताल की स्थापना की मांग की है. इस बाबत मुख्यमंत्री को लिखे गये पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि वर्ष 2008 में कटैया पावर हाउस के समीप 22 आरडी के निकट अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना फिल्म निदेशक प्रकाश झा ने की थी. 08 माह तक संचालित इस अस्पताल में करीब 08 हजार रोगियों का इलाज किया गया था. बाढ़ पीडि़तों की सेवा के दौरान महाराष्ट्र से आये डॉ चंद्रकांत पाटिल की इस दौरान ठनका की चपेट में आने से मौत हो गयी थी. उक्त स्थल पर फिलहाल पर्याप्त सरकारी भूमि उपलब्ध है. केंद्र सरकार द्वारा बिहार मे एम्स के स्तर पर एक और अस्पताल खोलने की घोषणा भी की गयी है. लिहाजा 22 आरडी पर इस अस्पताल के निर्माण की मांग ग्रामीणों ने उठायी है. ग्रामीणों ने अस्पताल का नामकरण भी स्व डॉ पाटिल के नाम पर करने का अनुरोध किया है. मांग करने वालों में सीता राम साह, मो एस मोहिउद्दीन, लक्ष्मी नारायण यादव, देव नारायण खेड़वार, डॉ बीके सिंह, परमानंद सिंह, पुष्पेंद्र सिन्हा आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें