17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाठी चार्ज के विरोध में अभाविप ने फूंका सीएम का पुतला

फोटो-11कैप्सन- पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ता प्रतिनिधि, सुपौल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर पटना में लाठी चार्ज के विरोध में अभाविप कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को लोहिया नगर चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. संगठन के नगर मंत्री आदित्य कौशिक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री पीके […]

फोटो-11कैप्सन- पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ता प्रतिनिधि, सुपौल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर पटना में लाठी चार्ज के विरोध में अभाविप कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को लोहिया नगर चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. संगठन के नगर मंत्री आदित्य कौशिक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री पीके शाही के विरोध में नारेबाजी की. नुक्कड़ सभा में प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुमन कुमार ने कहा कि छात्रों के अहिंसक और शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर सरकार ने लाठी चार्ज कर अपने मनमाने व हिटलर शाही रवैये का परिचय दिया है. शिक्षा की बदहाली का विरोध कर रहे छात्रों की भावनाओं को लाठी व गोली से दबाने की कोशिश की गयी, तो राज्य के युवा एक बार फिर जेपी आंदोलन का रुख अख्तियार करेंगे. टीइटी-एसटीइटी संघ के अध्यक्ष नागमणि चौधरी ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से किये जा रहे विरोध प्रदर्शन पर लाठी-गोली चलाना संविधान का अपमान है. छात्र नेता रंधीर यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छात्र विरोधी बताते हुए कहा कि उन्हें छात्रों की शक्ति का एहसास नहीं है. विधानसभा चुनाव में इसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ेगा. मौके पर अनमोल कुमार, विकास मंडल, सौरभ झा, भानु कुमार, राज कुमार शर्मा, राजेश कुमार, अरुण आनंद, रौशन कुमार, मिथिलेश कुमार, नितेश कुमार, संतोष कुमार, शांतनु शेखर, साजन कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें