प्रतिनिधि, सुपौल सदर अस्पताल में गुरुवार की रात एक नवजात की मौत के बाद प्रसूता के परिजनों ने हंगामा किया.परिजनों ने प्रसव के दौरान ड्यूटी पर तैनात नर्स पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अवैध वसूली की शिकायत की है.इस बाबत अस्पताल उपाधीक्षक को एक आवेदन भी दिया गया है.बाद में उपाधीक्षक और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय के भेलाही वार्ड नंबर 19 निवासी ममता देवी गुरुवार की सुबह प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती हुई.प्रसव का समय दोपहर बताया गया.परिजनों का आरोप है कि शाम में डॉक्टर द्वारा सिजेरियन की बात कही गयी. लेकिन 07:00 बजे शाम में प्रसूता को प्रसव कक्ष ले जाया गया जहां नर्सों द्वारा जबरन प्रसव कराने का प्रयास किया गया जिससे बच्चे की मौत हो गयी.इसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया.परिजनों का कहना था कि प्रसव के लिए छह सौ रुपये भी नर्स द्वारा लिये गये. परिजनों की शिकायत मिली है.जांच कर दोषी नर्स के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. डॉ एनके चौधरी, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल
नवजात की मौत के बाद सदर अस्पताल में हंगामा
प्रतिनिधि, सुपौल सदर अस्पताल में गुरुवार की रात एक नवजात की मौत के बाद प्रसूता के परिजनों ने हंगामा किया.परिजनों ने प्रसव के दौरान ड्यूटी पर तैनात नर्स पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अवैध वसूली की शिकायत की है.इस बाबत अस्पताल उपाधीक्षक को एक आवेदन भी दिया गया है.बाद में उपाधीक्षक और पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement