19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों के शोषण के खिलाफ होगा आंदोलन

सुपौल. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य की मनमानी के विरोध में छात्र रालोसपा द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. संगठन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में छात्र रालोसपा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा ने कहा है कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य द्वारा संस्थान में नामांकित छात्रों का शोषण किया जा रहा है. उन्होंने बताया है कि […]

सुपौल. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य की मनमानी के विरोध में छात्र रालोसपा द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. संगठन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में छात्र रालोसपा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा ने कहा है कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य द्वारा संस्थान में नामांकित छात्रों का शोषण किया जा रहा है. उन्होंने बताया है कि संस्थान के छात्रावास में रह रहे छात्रों को सरकार द्वारा प्राप्त सहायता राशि एवं अन्य योजनाओं के लाभ से वंचित किया जा रहा है. उन्होंने प्राचार्य पर छात्रोपस्थिति पंजी को सार्वजनिक नहीं कर चोरी छिपे हाजिरी बनाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि फॉर्म भरते समय छात्रों से उपस्थिति के नाम पर अवैध रूप से राशि की उगाही की जाती है. उन्होंने कहा है कि यदि संस्थान प्रबंधन का यही रवैया आगे भी जारी रहा तो छात्र रालोसपा उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें