फोटो-03 कैप्सन- बैठक में उपस्थित एसडीओ व अन्य प्रतिनिधि,सुपौल. गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर अनुमंडल स्तरीय बैठक शुक्रवार को सदर एसडीओ विमल कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई. अनुमंडल कार्यालय भवन में हुई बैठक में समारोह के सफल आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में लिये गये निर्णय के मुताबिक गणतंत्र दिवस पर सभी शराब की दुकानें व बुचड़ खाने पूर्णत: बंद रहेंगे. एसडीओ श्री मंडल ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी की शाम गांधी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. उन्होंने कार्यक्रम के तैयारी की समीक्षा के दौरान कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील गाने व फूहड़ डांस की इजाजत नहीं होगी. राष्ट्रीय समारोह में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम का निर्णय लिया गया. एसडीपीओ को सुरक्षा के बंदोबस्त व समीक्षा की जिम्मेवारी दी गयी. समारोह के दौरान नगर व समारोह स्थल की साफ-सफाई हेतु नगर परिषद को निर्देशित किया गया है. बैठक में मेला सचिव युगल किशोर अग्रवाल, हेमकांत झा, विजय शंकर चौधरी, अमर कुमार चौधरी, राम विलास कामत, अनिल कुमार सिंंह, डॉ सुब्रत मुखर्जी, एडीएसओ सुशील कुमार, बीएसओ अनिल कुमार मंडल, सिटी मैनेजर अरविंद कुमार आदि उपस्थित थे.
गणतंत्र दिवस को लेकर अनुमंडल स्तरीय बैठक
फोटो-03 कैप्सन- बैठक में उपस्थित एसडीओ व अन्य प्रतिनिधि,सुपौल. गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर अनुमंडल स्तरीय बैठक शुक्रवार को सदर एसडीओ विमल कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई. अनुमंडल कार्यालय भवन में हुई बैठक में समारोह के सफल आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में लिये गये निर्णय के मुताबिक गणतंत्र दिवस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement