सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के सभी 12 पंचायत के सांख्यिकी स्वयं सेवक की बैठक शुक्रवार को टीसीपी भवन में बीडीओ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें सांख्यिकी स्वयं सेवकों के लंबित मानदेय एवं स्कूलों में जन्म प्रमाण-पत्र वितरण पर चर्चा की गयी. बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि स्वयं सेवकों को प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में वर्ग 01 से 05 तक के छात्र-छात्राओं का विशेष अभियान के तहत जन्म प्रमाणपत्र का सर्वेक्षण हेतु कार्य सौंपा गया था, लेकिन सर्वेक्षण कार्य में प्रपत्र एक व प्रपत्र पांच की कमी रहने के कारण जन्म प्रमाण-पत्र का कार्य पूरा नहीं हो पाया. जबकि प्रमाणपत्र 21 दिसंबर 2013 से 31 जनवरी 2014 तक वितरित कर देना था. इस वजह से सांख्यिकी स्वयं सेवकों का पारिश्रमिक भुगतान लंबित है. बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि प्रपत्र एक व प्रपत्र पांच उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेजा गया है. प्रपत्र उपलब्ध होने के बाद 31 मार्च तक सभी विद्यालयों में प्रमाणपत्र वितरित कर देना है. मौके पर मनोज कुमार चौधरी, प्रवीण राय, संतोष कुमार, अरुण यादव, विजय कुमार, शंभु कुमार सिंह, दुर्गानंद कुमार, कामेश्वर कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
जन्म प्रमाण-पत्र वितरण को लेकर बैठक
सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के सभी 12 पंचायत के सांख्यिकी स्वयं सेवक की बैठक शुक्रवार को टीसीपी भवन में बीडीओ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें सांख्यिकी स्वयं सेवकों के लंबित मानदेय एवं स्कूलों में जन्म प्रमाण-पत्र वितरण पर चर्चा की गयी. बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि स्वयं सेवकों को प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement