वीरपुर: कोसी के संत के नाम से मशहूर स्व अधिक लाल खेड़वार की 16 वीं पुण्य तिथि गुरुवार को समारोह पूर्वक मनायी जायेगी.
पूर्वज दिवस के रूप में मनाये जाने वाले इस एक दिवसीय समारोह को लेकर अधिक लाल खेड़वार विचार मंच की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.इस अवसर पर सार्वजनिक जीवन में उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रति वर्ष एक व्यक्ति को स्व अधिक लाल खेड़वार सम्मान से नवाजा जाता है.