13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति की राशि के लिए सड़क पर उतरे छात्र

फोटो-4केप्सन- टायर जला कर प्रदर्शन करते छात्र प्रतिनिधि, जदियाछात्रवृत्ति राशि से वंचित मध्य विद्यालय जदिया के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को अररिया-भपटियाही एसएच 76 को जदिया बाजार स्थित हनुमान मंदिर चौक के समीप जाम कर दिया. छात्र प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे. छात्रों ने बीच सड़क पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन […]

फोटो-4केप्सन- टायर जला कर प्रदर्शन करते छात्र प्रतिनिधि, जदियाछात्रवृत्ति राशि से वंचित मध्य विद्यालय जदिया के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को अररिया-भपटियाही एसएच 76 को जदिया बाजार स्थित हनुमान मंदिर चौक के समीप जाम कर दिया. छात्र प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे. छात्रों ने बीच सड़क पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. जाम कर रहे छात्रों का आरोप था कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक छात्रवृत्ति राशि वितरण में पारदर्शिता नहीं बरत रहे हैं. छात्रों का कहना था कि विद्यालय के शिक्षक द्वारा सभी छात्र-छात्राओं से हस्ताक्षर तो लिया जा रहा है, लेकिन राशि नहीं दी जाती है. सामान्य जाति के छात्र-छात्राओं को इससे वंचित रखा जा रहा है. जाम की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज बीडीओ प्रशांत कुमार एवं सअनि राजेंद्र राम जाम स्थल पर पहंुचे व छात्रों को समझा-बुझा कर दो घंटे बाद जाम समाप्त कराया. विद्यालय पहंुच कर बीडीओ श्री कुमार ने छात्रों से बातचीत की और प्रभारी प्रधानाध्यापक को कार्य प्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया. वहीं इस बाबत प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमारी प्रतिभा ने बताया कि सभी समुदाय के छात्रों के लिए राशि अभी नहीं आयी है. राशि आने के बाद छात्रवृत्ति का वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें