फोटो-5कैप्सन- प्रदर्शन के ग्रामीण व छात्र प्रतिनिधि, सुपौल समाहरणालय मुख्य द्वार पर गुरुवार को किसनपुर प्रखंड के परसाही के ग्रामीणों व छोटे -छोटे बच्चों ने मदरसा के अवैध रूप से स्थानांतरण के विरोध में प्रदर्शन किया और मदरसा के हेड मौलबी की मनमानी के खिलाफ नारेबाजी की. मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला पदाधिकारी की अनुपस्थिति में उप विकास आयुक्त को सौंपा गया. धरना-प्रदर्शन में भाग ले रहे नौवाबाखर पंचायत के परसाही गांव के लोगों ने बताया कि परसाही में 1971 इ से हासमिया मदरसा संचालित था. वर्ष 2010 में कोसी के बाढ़ में मदरसा सहित गांव बह गया. परसाही को थरबिट्टा पूरब में पुनर्वासित किया गया, लेकिन उक्त मदरसा को थरबिट्टा पूरब पुनर्वास में संचालित नहीं कर कोसी कॉलोनी थरबिट्टा ले जाया गया. यह मदरसा वहीं संचालित है. ग्रामीणों का कहना था कि नियमानुसार उक्त मदरसा को थरबिट्टा पूरब पुनर्वास में चलना चाहिए. क्योंकि वहीं पोषक क्षेत्र की आबादी रहती है. इस बाबत कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुआ. आवेदन में प्रधान मौलवी व सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गयी है. आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में मो अफरोज, मो अनवारूल , नजामउद्दीन, अब्दुल जब्बार आदि शामिल हैं.
BREAKING NEWS
मदरसा स्थानांतरण के विरोध में प्रदर्शन
फोटो-5कैप्सन- प्रदर्शन के ग्रामीण व छात्र प्रतिनिधि, सुपौल समाहरणालय मुख्य द्वार पर गुरुवार को किसनपुर प्रखंड के परसाही के ग्रामीणों व छोटे -छोटे बच्चों ने मदरसा के अवैध रूप से स्थानांतरण के विरोध में प्रदर्शन किया और मदरसा के हेड मौलबी की मनमानी के खिलाफ नारेबाजी की. मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला पदाधिकारी की अनुपस्थिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement