सुपौल : वित्त एवं वाणिज्य मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव व विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने शुक्रवार को वार्ड नंबर एक निवासी दिवंगत जदयू नेता शिव प्रसाद सहनी के घर जा कर उनके परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त किया.
इस दौरान मंत्री श्री यादव ने स्व सहनी की पत्नी रामकली देवी व पुत्री कंचन कुमारी को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. वहीं स्व सहनी के भाई कुंदन सहनी, सुरेश सहनी एवं शंभु सहनी से उनके पारिवारिक स्थिति की जानकारी ली.
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि स्व सहनी पार्टी के एक समर्पित कार्यकर्ता थे. उनके असामयिक निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. इस मौके पर पूर्व विधायक दिलेश्वर कामैत, युगल किशोर अग्रवाल, ओम प्रकाश यादव, मो खुर्शीद आलम, निर्धन पासवान, अशोक चौधरी, विनोद कुमार यादव, अजय कुमार अजनबी, पप्पू साह आदि उपस्थित थे.