प्रतिनिधि, सुपौलसंपर्क यात्रा सह राजनीतिक सम्मेलन में मंच से संबोधन के दौरान पिपरा विधायक सुजाता देवी की पीड़ा छलक पड़ी. आम वक्ताओं की तुलना में लीक से हट कर सुजाता ने अपनी दिल की बात कही. संबोधन की शुरुआत के साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ गलत निर्णय की वजह से हमारी पार्टी की हार हुई. उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी में दरकिनार किया गया और अब फिर वापस लाया गया है. नीतीश कुमार के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए विधायक ने कहा कि आपमें आस्था है, लेकिन स्थानीय राजनीति की वजह से कुछ गड़बडि़यां होती है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने भविष्य में भी साथ रहने की बात कही. गौरतलब है कि श्रीमती सुजाता देवी अब भाजपा का दामन थाम चुके पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार की पत्नी हैं. श्री कुमार को गत लोक सभा चुनाव में टिकट से वंचित कर दिया गया था. उसके बाद काफी लंबे समय तक सुजाता पार्टी से अलग-थलग रही. राजनीतिक सम्मेलन में सुजाता के साथ-साथ त्रिवेणीगंज विधायक अमला देवी की उपस्थिति के कई राजनीतिक मायने हैं.
संबोधन में झलकी सुजाता की पीड़ा
प्रतिनिधि, सुपौलसंपर्क यात्रा सह राजनीतिक सम्मेलन में मंच से संबोधन के दौरान पिपरा विधायक सुजाता देवी की पीड़ा छलक पड़ी. आम वक्ताओं की तुलना में लीक से हट कर सुजाता ने अपनी दिल की बात कही. संबोधन की शुरुआत के साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ गलत निर्णय की वजह से हमारी पार्टी की हार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement