13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्र के विकास के लिए मुखिया व पंचायत सचिव का अहम रोल

सुपौल : जिला परिषद के सभागार में बुधवार को सरकारी योजनाओं के संचालन सहित अन्य सरकारी कार्यों के क्रियान्वयन को लेकर सदर प्रखंड स्तर के मुखिया एवं पंचायत सचिवों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षण का उद्घाटन बीडीओ राहुल राज, जिला योजना प्रबंधक राज कुमार पासवान, प्रशिक्षक बीपीएम माधव आनंद झा एवं बीएएफ […]

सुपौल : जिला परिषद के सभागार में बुधवार को सरकारी योजनाओं के संचालन सहित अन्य सरकारी कार्यों के क्रियान्वयन को लेकर सदर प्रखंड स्तर के मुखिया एवं पंचायत सचिवों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षण का उद्घाटन बीडीओ राहुल राज, जिला योजना प्रबंधक राज कुमार पासवान, प्रशिक्षक बीपीएम माधव आनंद झा एवं बीएएफ फहमुद्दीन अंसारी अंजुम ने संयुक्त रूप से किया. प्रशिक्षण के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए बीडीओ श्री राज ने पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिवों को उनके कर्तव्यों का बोध कराया.

साथ ही सरकार द्वारा प्रदत्त शक्तियों के निर्वहन में सावधानी बरतते हुए नियम के तहत सरकारी योजनाओं का चयन एवं क्रियान्वयन पर जोर दिया. बताया कि पंचायत को अच्छा कार्य करने के लिए सरकार वैसे पंचायत के मुखिया को पुरस्कृत करने जा रही है. बीडीओ ने पंचायतों में स्थायी समिति का गठन करने, नियमित बैठक करने तथा पंचायत वासियों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने पर जोर दिया.
उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कार की होगी सौगात . जिला परियोजना प्रबंधक श्री पासवान ने बताया कि भारत सरकार तीन प्रकार के पंचायत पुरस्कार देने का कार्य कर रही है. जिसके तहत दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार, नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार एवं ग्राम पंचायत पुरस्कार शामिल हैं.
उत्कृष्ट कार्य के लिए पंचायत को प्रथम पुरस्कार के रूप में 20 लाख, द्वितीय पुरस्कार 10 लाख एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 05 लाख रुपया दिए जाएंगे. यह पुरस्कार 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के अवसर पर दिया जाएगा. श्री पासवान ने 06 स्थायी समितियों के सभी मुखिया को जल्द गठन कार्य पूरा करने को कहा. ताकि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, विकास योजनाओं को संचालित किया जा सके.
इस अवसर पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी आशुतोष कुमार, प्रोग्रामर अमन कुमार, कुमारी काजल, मो शहनवाज, रमेश कुमार समेत मुखिया सरिता देवी, कंचन कुमारी, अब्दुर्रहीम, सीताराम यादव, विमला देवी, शांति देवी, मुखिया प्रतिनिधि तजम्मुल हुसैन, सचिव मो अजीज, दिनेश कुमार दिनकर, सलमा खातून, दिलीप राय, सुधीर कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें