सुपौल : बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2019 के लिये अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग के अनुमंडल स्तरीय क्रिकेट टीम का गठन कर लिया गया है. जानकारी देते हुए डीसीए के सचिव शशि भूषण सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों के चयन हेतु एक दिवसीय ट्रायल रखा गया था.
Advertisement
विभिन्न आयु वर्ग के अनुमंडल स्तरीय टीम का हुआ गठन, चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय खेल में होंगे शामिल
सुपौल : बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2019 के लिये अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग के अनुमंडल स्तरीय क्रिकेट टीम का गठन कर लिया गया है. जानकारी देते हुए डीसीए के सचिव शशि भूषण सिंह ने बताया […]
जिसमें प्रखंड स्तर से चुन कर आये खिलाड़ियों में से चयन समिति द्वारा अनुमंडल टीम का गठन किया गया. चयनित टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सुपौल अनुमंडल का प्रतिनिधित्व करेगा. चयन समिति में चेयरमैन प्रभात कुमार सिंह एवं सदस्य विश्वचंद शामिल थे.
ये खिलाड़ी हुए चयनित
चयन समिति द्वारा अंडर-14 आयु वर्ग में कुल 14 खिलाड़ियों का चयन किया गया. जिसमें कप्तान टूटू राज के अलावा आशु कुमार, मो कैफ, युवराज सिंह, आकाश कुमार, रितिक कुमार, रवि राज, अरमान नैयर, श्रवण कुमार, रौनक कुमार, साहिल सौरभ, मनीष कुमार, संजीत कुमार एवं अभिनय अंशु शामिल हैं.
वहीं अंडर-17 आयु वर्ग में 13 खिलाड़ी चयनित हुए हैं. इनमें कप्तान वरूण कुमार सहित मो सलाउद्दीन, राजू कुमार, दिव्यांश कुमार, मोहित कुमार, हर्षवर्द्धन, मो शहजादा, कृष्णा कुमार, रतन कुमार, अमनदीप गुप्ता, हर्ष कुमार, मो शम्मी एवं सूरज कुमार शामिल हैं.
जबकि अंडर-19 वर्ग में कप्तान ऋषि कुमार, अंकुश कुमार, अंकित आनंद, बादल कुमार, गौरव कुमार, आलोक कुमार, दीप्ताशु कुमार, राहुल कुमार, प्रिंस गुप्ता, वंशल कुमार, अभिनाश कुमार, प्रदीप कुमार एवं राजन कुमार कुल 13 खिलाड़ियों का चयन हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement