12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच किसान बिजली चोरी करते पकड़ाये

शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र में लगातार बिजली चोरी कर उपयोग करने वालों के खिलाफ बिजली विभाग के कर्मी लगातार छापेमारी कर रहे है. विद्युत कनीय अभियंता रवि रौशन कुमार, मानव बल अमर कुमार, प्रकाश कुमार,पंकज कुमार,सुमित कुमार,राहुल कुमार व रविंद्र दास ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. इसमें रायभीर पंचायत के वार्ड नौ में गजेंद्र […]

शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र में लगातार बिजली चोरी कर उपयोग करने वालों के खिलाफ बिजली विभाग के कर्मी लगातार छापेमारी कर रहे है. विद्युत कनीय अभियंता रवि रौशन कुमार, मानव बल अमर कुमार, प्रकाश कुमार,पंकज कुमार,सुमित कुमार,राहुल कुमार व रविंद्र दास ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. इसमें रायभीर पंचायत के वार्ड नौ में गजेंद्र झा के द्वारा एलटी लाइन पर टोका लगाकर अवैध रूप से पटवन मोटर चलाते पकड़ा गया.

गजेंद्र झा के द्वारा 19 हजार 5 सो 34 रुपया का नुकसान बिजली विभाग को हुआ है. वही जिरवा वार्ड नंबर दो के इंद्रदेव यादव भी पटवन मोटर अवैध रूप से चलाया जा रहा था. इंद्रदेव यादव ने बिजली विभाग को 19835 रुपया की क्षति बिजली विभाग को पहुंचाया.
साथ ही जिरवा वार्ड दो के ही सत्यनारायण यादव के द्वारा भी पटवन मोटर अवैध रूप से चलाया जा रहा था. इनके द्वारा भी बिजली विभाग को 19835 रुपया का क्षति बिजली विभाग को पहुंचाया गया. वही हसनपुरा वार्ड पांच निवासी लक्ष्मण मेहता के द्वारा भी पटवन मोटर अवैध रूप से चलाया जा रहा था. इसमें बिजली विभाग को 15849 रुपया की क्षति हुई है. वही मोरा झरकहा वार्ड छह निवासी बैधनाथ यादव के द्वारा भी पटवन मोटर अवैध रूप से चलाया जा रहा था.
अज्ञात बच्ची को किया जिला बाल संरक्षण के हवाले
मधेपुरा. मस्जिद चौक मधेपुरा के स्थानीय निवासी मो अहद को एक अज्ञात पांच वर्ष की बच्ची मस्जिद चौक के पास भटकती हुई मिली. जिसके बाद मोहम्मद अहद ने इस बात की सूचना जिला बाल संरक्षण इकाई को दी. इस बात की जानकारी मिलते ही जिला बाल संरक्षण इकाई ने अज्ञात बच्ची को अपने संरक्षण में ले लिया. इसके बाद मो अहद ने आवेदन देते हुये इस बात की जानकारी सदर थाना को भी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें