12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण दिवस पर जीविका दीदीयों ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया पौधरोपण

निर्मली : पर्यावरण दिवस पर बिहार जीविका महिला ग्राम संगठन के सभी दीदीयों ने मझारी के आंगनबाड़ी केंद्र पर बुधवार को पौधरोपण किया. लेखपाल देव कुमार साह और जीविका मित्र रुक्मणी कुमारी एवं मास्टर रिसोर्स पर्सन बंधु कुमार मुन्ना ने सभी दीदियों के साथ पौधा रोपण करते हुए कहा की आज वतावरण में प्रदूषण काफी […]

निर्मली : पर्यावरण दिवस पर बिहार जीविका महिला ग्राम संगठन के सभी दीदीयों ने मझारी के आंगनबाड़ी केंद्र पर बुधवार को पौधरोपण किया. लेखपाल देव कुमार साह और जीविका मित्र रुक्मणी कुमारी एवं मास्टर रिसोर्स पर्सन बंधु कुमार मुन्ना ने सभी दीदियों के साथ पौधा रोपण करते हुए कहा की आज वतावरण में प्रदूषण काफी मात्रा में फैल चुका है. इस कारण से समय से वर्षा नहीं हो पाता है. समय से पूर्व बच्चा का जन्म हो रहा हैं और बच्चों में जन्मजात बीमारी की बढ़ोतरी हुई हैं. इसे रोकने के लिए सभी को एक-एक पेड़ लगाना चाहिए. लेखापाल देव कुमार ने दीदीयों के समक्ष नारा लगाते हुए कहा कि एक पेड़ सौ पुत्र के समान.
पौधा रोपण करते हुए रुक्मणी कुमारी ने बताया कि सिर्फ पर्यावरण दिवस नहीं बल्कि हर रोज हमें पेड़ की देखभाल करनी चाहिए. हम सभी बाढ़ पीड़ित जनता हैं और हमें उस बाढ़ के प्रलय से पेड़ ही बचा सकता है. एमआरपी श्री कुमार ने बताया कि वेदों में भी पेड़ की महिमा का गुणगान किया गया है. एक पेड़ हमें हर प्रकार से सहायता करता है. इस अवसर पर सभी स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष, लछो देवी, रामपरी देवी, रामवती देवी, लीलम देवी, रंजन देवी, रम्भा देवी समेत दर्जनों जीविका दीदी मौजूद थी. इस तरह के कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. जिले भर में विभिन्न जगहों पर पौधारोपण को लेकर कई कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया जिसमें लोगों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें