सुपौल : लोकसभा चुनाव के लिये नामांकित सभी 20 अभ्यर्थियों व उनके प्रतिनिधियों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में हुई. जिसमें सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी एवं विभिन्न अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
Advertisement
जाति व धर्म के आधार पर वोट मांगना पड़ेगा भारी, दोषियोें के विरुद्ध होगी कार्रवाई : डीएम
सुपौल : लोकसभा चुनाव के लिये नामांकित सभी 20 अभ्यर्थियों व उनके प्रतिनिधियों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में हुई. जिसमें सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी एवं विभिन्न अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि शामिल हुए. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने बैठक में राजनीतिक दल के […]
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने बैठक में राजनीतिक दल के अभ्यर्थी एवं प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता के संबंध में बताया. साथ ही इसके शत-प्रतिशत अनुपालन का निर्देश भी दिया. प्रतिनिधियों को जानकारी दी गयी कि यदि प्रचार के क्रम में किसी राजनीतिक दल द्वारा जाति व धर्म के आधार पर वोट मांगा जाता है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
बताया कि मतदाता को प्रलोभन व उन्हें डरा-धमका कर वोट अपने पक्ष में नहीं लेना है. वहीं मतदान से 48 घंटे पूर्व प्रचार-प्रसार नहीं किया जायेगा. यह भी हिदायत दी गयी कि बिना अनुमति के किसी भी निजी स्थान, भवन व दीवाल का प्रयोग प्रचार-प्रसार के लिये नहीं किया जायेगा. बिना अनुमति कोई कार्यक्रम नहीं किया जायेगा. जुलूस, जनसभा आदि के लिये सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से अनुमति प्राप्त किया जा सकता है.
रोड शो के लिये दस गाड़ियों से अधिक वाहन का प्रयोग नहीं करना है. डीएम ने कहा कि प्रत्येक गतिविधि पर प्रशासन की विभिन्न टीमों द्वारा नजर रखी जा रही है. टेलीविजन व न्यूज पेपर में प्रचार-प्रसार हेतु एमसीएमसी कोषांग से अनुमोदन किया जायेगा. लाउडस्पीकर का प्रयोग रात 10 बजे से सुबह 06 बजे तक प्रतिबंधित है.
डीएम ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के मामले में अब तक 32 केस दर्ज हो चुके हैं. उन्होंने सीविजिल एक्ट के बारे में भी जानकारी दी. बैठक के दौरान सभी प्रतिनिधियों को समाधान एप के बारे में भी जानकारी दी गयी. बताया गया कि वे अपना आवेदन इस एप के माध्यम से कर सकते हैं. किसी भी जनसभा व अन्य कार्यक्रम के आयोजन से 48 घंटे पूर्व अनुमति प्राप्त करना जरूरी है. बैठक के क्रम में व्यय लेखा प्रभारी द्वारा निर्वाचन में किये जाने वाले व्यय के संबंध में जानकारी दी गयी. बताया गया कि आय-व्यय को निर्धारित पंजी में दर्ज करना जरूरी है.
10 हजार से अधिक का व्यय बैंक के माध्यम से ही करना है. साथ ही 10 हजार से अधिक का ऋण, चंदा व अनुदान की राशि नकद नहीं प्राप्त करना है. यह भी बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन में प्रति अभ्यर्थी कुल 70 लाख से अधिक का खर्च नहीं किया जायेगा. इस अवसर पर एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी, अपर समाहर्ता अखिलेश कुमार झा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
कार्यक्रम आयोजित कर समझाया वोट का महत्व
छातापुर : आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से जीविका के द्वारा मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. बीपीएम रामबाबू कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को छातापुर, लालगंज, उधमपुर व रामपुर पंचायत में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मतदान के महत्व को समझाया गया.
जागरूकता अभियान में खासकर जीविका दिदीयों ने बढ चढकर हिस्सा लिया. बीपीएम ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती प्रत्येक मतदाता का दायित्व है. इसके लिए सभी मतदाताओं को निश्चित रूप से मतदान करने कि अपील की. मौके पर दिलीप कुमार आजाद, अनिता कुमारी, चंदा कुमारी, अंजनी कुमारी, मो परवेज, झलकी देवी मुख्य रूप से मौजूद थी.
वोटरों को जागरूक करने को बनाया आकर्षक रंगोली
भीमनगर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में मवि बसंतपुर की छात्राओं ने आकर्षक रंगोली बनाया है. वहीं इस मौके पर प्रखंड स्वच्छता समन्वयक नीतू चौधरी ने बताया कि आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड कार्यालय में आने वाले सभी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित और उन्हें जागरूक करने के जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
जीविका दीदी को इवीएम की दी गयी जानकारी, मतदान का दिलाया गया संकल्प
भीमनगर : बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर मध्य विद्यालय में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंतपुर के द्वारा जीविका दीदी को इवीएम मशीन की जानकारी और मतदान करने का संकल्प दिलाया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ देवानंद कुमार सिंह ने बताया कि मध्य विद्यालय भवानीपुर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जीविका दीदी के बीच इवीएम मशीन की विशेष जानकारी बताते हुए उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने के लिए विस्तार से जानकारी दिया गया.
साथ ही मतदान के लिए उन्हें संकल्प भी दिलाया गया है. वहीं इस मौके पर विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने मताधिकार का रंगोली बनाकर मतदाताओं के बीच जागरूकता पैदा किया. इस मौके पर प्रखंड स्वच्छता समन्वयक नीतू चौधरी, इवीएम प्रशिक्षक मो नासेह अमीन एवं जीविका दीदी उपस्थित थी.
भीमनगर. बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर मध्य विद्यालय में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंतपुर के द्वारा जीविका दीदी को इवीएम मशीन की जानकारी और मतदान करने का संकल्प दिलाया गया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ देवानंद कुमार सिंह ने बताया कि मध्य विद्यालय भवानीपुर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जीविका दीदी के बीच इवीएम मशीन की विशेष जानकारी बताते हुए उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने के लिए विस्तार से जानकारी दिया गया.
साथ ही मतदान के लिए उन्हें संकल्प भी दिलाया गया है. वहीं इस मौके पर विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने मताधिकार का रंगोली बनाकर मतदाताओं के बीच जागरूकता पैदा किया. इस मौके पर प्रखंड स्वच्छता समन्वयक नीतू चौधरी, इवीएम प्रशिक्षक मो नासेह अमीन एवं जीविका दीदी उपस्थित थी.
बीडीओ ने बीएलओ के साथ की बैठक
किसनपुर. : प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ अजीत कुमार की अध्यक्षता में लोस चुनाव को लेकर सभी बीएलओ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में फोटो युक्त पर्ची हर मतदाताओं को देने पर विचार-विमर्श किया गया. बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर जिला से प्राप्त फोटो युक्त पर्ची वितरीत करें.
ताकि मतदान केंद्र पर किसी भी मतदाता को पर्ची के लिये भटकना नहीं पड़े. साथ ही कोई भी मतदाता बिचौलिया के बहकावे में नहीं आये तथा मतदाता निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. बीडीओ ने बताया कि हर बूथ का मूल्यांकन हो रहा है, सुझाव के साथ पूर्ति हेतु आदेश भी दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement