Advertisement
पीसीसी सड़क पर चलने को ले मुखिया व पूर्व सरपंच के बीच झड़प, मामला दर्ज
निर्मली : थाना क्षेत्र के मझारी वार्ड नंबर 07 में नवनिर्मित पीसीसी ढलाई सड़क पर बाइक लेकर चलने से रोकने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में मझारी पंचायत के मुखिया व पूर्व सरपंच में झड़प हो गयी. इसके बाद दोनों पक्षों ने निर्मली थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में मझारी […]
निर्मली : थाना क्षेत्र के मझारी वार्ड नंबर 07 में नवनिर्मित पीसीसी ढलाई सड़क पर बाइक लेकर चलने से रोकने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में मझारी पंचायत के मुखिया व पूर्व सरपंच में झड़प हो गयी. इसके बाद दोनों पक्षों ने निर्मली थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
आवेदन में मझारी पंचायत के मुखिया अर्जुन कुमार मेहता ने कहा है कि पंचायत के वार्ड नंबर 07 में पीसीसी सड़क की ढलाई हुई थी और आवागमन रोक दिया गया था. रविवार की सुबह पता चला कि स्थानीय विनोद राय व उनकी पत्नी रेणु देवी अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से इस सड़क पर गुजरे थे, इससे सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी.
इस संबंध में उन्हें जब टोका गया तो उनलोगों ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि मैं अपनी बुलेट इसी सड़क होकर लेकर जाऊंगा जो करना है कर लो. मुखिया ने उनलोगों पर मारपीट एवं 20 हजार रुपये भी निकाल लेने का आरोप लगाया है. कहा कि उनके द्वारा हवाई फायरिंग भी की गयी.
इधर पूर्व सरपंच रेणु देवी ने थाना को दिये आवेदन में कहा है कि वह अपने होटल से अपने पति के साथ बाइक पर बैठ कर पीसीसी ढलाई रोड होकर लौट रही थी. जब वे अपने घर के निकट पहुंची तो मुखिया अर्जुन मेहता अपने सहयोगियों के साथ मौजूद थे. मुखिया ने कहा कि इस रास्ते पर मत चलो, मैंने कहा कि होटल आने-जाने का ये रास्ता है, मैं चलूंगी तो उन लोगों ने मारपीट की.
इसके बाद घर मे घुस कर बक्से से 25 हजार रुपये भी निकाल लिये और हवाई फायरिंग करते हुए निकल गये. घटना के बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 43/19 व 44/19 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement