शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र में गत वर्ष हुए पंचायत चुनाव में प्रखंड मुख्यालय के मध्य विद्यालय कलहुआ पूर्व में मत पत्र गिनती करने के दौरान मोरा झरकाहा पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी मामून रसीद ने तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी पर मुखिया प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद यादव के साथ मत पत्र गिनती के दौरान हेराफेरी कर चुनाव जिताने का आरोप लगा था.
Advertisement
तत्कालीन बीडीओ के सर्विस बुक पर चलेगी लाल कलम
शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र में गत वर्ष हुए पंचायत चुनाव में प्रखंड मुख्यालय के मध्य विद्यालय कलहुआ पूर्व में मत पत्र गिनती करने के दौरान मोरा झरकाहा पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी मामून रसीद ने तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी पर मुखिया प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद यादव के साथ […]
इस बाबत ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव राधा किशोर झा ने राज्यपाल के आदेश से 14 फरवरी को एक अधिसूचना जारी कर तत्कालीन बीडीओ के विरूद्ध बिहार पंचायत निर्वाचन नियमावली 2006 के अवहेलना संबंधी डीएम के र्देशानुसार प्रतिवेदित आरोप प्रपत्र ‘क’ की जानकारी दी थी. इस बाबत डीएम ने आरोपी बीडीओ से स्पष्टीकरण की मांग की थी.
प्रपत्र क के आलोक में बीडीओ ने दिये गये जवाब का डीएम के निर्देश पर वरीय अधिकारियों ने समीक्षा की, जिसमें यह स्पष्ट हो गया कि अभिलेख उपलब्ध कराने में आरोपी अधिकारी द्वारा गलत मंशा से देरी की गयी है. इस बाबत जांच रिपोर्ट में बीडीओ को चेतावनी का दंड अधिरोपित किया गया है.
साथ ही तत्कालीन बीडीओ शंकरपुर वर्तमान बीडीओ मधेपुरा, जिला मधुबनी तेजप्रताप त्यागी की सेवा पुस्तिका में उनके बीते कार्यकाल में पद का दुरूपयोग व चरित्र को सेवा पुस्तिका में दर्ज करने को कहा है. ज्ञात हो कि इस मामले को लेकर तत्कालीन बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी शंकरपुर को कोई राहत नहीं मिली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement