सुपौल : सदर प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन के सभागार में मंगलवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड निबंधन सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अनित कुमार की निगरानी में किसान सलाहकार, इंदिरा आवास सहायक, रोजगार सेवक एवं विकास मित्र को प्रशिक्षण दिया गया.
Advertisement
लोस चुनाव को ले कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
सुपौल : सदर प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन के सभागार में मंगलवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड निबंधन सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अनित कुमार की निगरानी में किसान सलाहकार, इंदिरा आवास सहायक, रोजगार सेवक एवं विकास मित्र को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान श्री कुमार ने उपस्थित प्रशिक्षाणार्थी को मतदान के समय व्यवहार […]
प्रशिक्षण के दौरान श्री कुमार ने उपस्थित प्रशिक्षाणार्थी को मतदान के समय व्यवहार होने वाले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट के बारे में जानकारी दी.
इस अवसर पर प्रशिक्षक सह प्रखंड सांख्यकि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्व में हुए चुनाव में और इस बार के चुनाव में अंतर बताते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग ने पहली बार इलोक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के अतिरिक्त वीवीपैट का व्यवहार करने का आदेश दिया है. इससे चुनाव की निष्पक्षता पर कोई संदेह उत्पन्न होने की शिकायत नहीं मिलेगी.
मतदाता द्वारा मतदान करने के पश्चात जिस उम्मीदवार को अपना मत दिया है उसकी सही जानकारी मिल जाएगी. प्रशिक्षक द्वारा मशीन की तकनीकी जानकारी से अवगत कराया गया. प्रशिक्षण में कृष्ण कुमार, नेहा कुमारी, रंजीत, उमेश, प्रमोद कुमार, रेखा कुमारी, जानकी, राघवेंद्र सादा, संजीव कुमार, अशोक, देवनाथ चौधरी, रवि शंकर कुमार, मुकेश कुमार, कविता कुमारी, चन्दन कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement