निर्मली (सुपौल) : मधुबनी व सुपौल जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के कुख्यात अपराधी पवन साह को मधुबनी एसपी रंजीत मिश्रा के नेतृत्व में गठित एसटीएफ की टीम ने झारखंड के देवघर से गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि उससे पूछताछ के बाद निर्मली प्रखंड की हरियाही पंचायत के वर्तमान मुखियापति ओमप्रकाश मंडल के घर से बंदूक और गोली बरामद की गयी.
थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि मधुबनी जिला पुलिस के सहयोग से ओम प्रकाश मंडल के घर पर छापेमारी की गयी. इसमें चार देसी हथियार व 22 गोलियां बरामद की गयीं. इसके बाद मुखियापति ओम प्रकाश मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया. पवन साह के विरुद्ध मधुबनी जिले के लौकही, फुलपरास, घोघरडीहा सहित सुपौल जिले के निर्मली, मरौना व कुनौली थाना में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पुलिस वर्षों से इस कुख्यात अपराधी की तलाश में थी. बताया जा रहा है कि पवन साह के ऊपर 50 हजार का इनाम भी घोषित था. कुख्यात अपराधी पवन साह की गिरफ्तारी के लिए वर्षों से पुलिस छापेमारी कर रही थी.
लेकिन, पुलिस को सफलता नहीं मिल रही थी. पवन साह के विरुद्ध मारपीट को लेकर निर्मली थाना कांड संख्या 83/17, पूर्व मुखिया जर्नादन शर्मा की हत्या को लेकर मरौना थाना कांड संख्या 08/12, सरकारी कर्मचारी कामेश्वर पासवान से रंगदारी मांगने को लेकर मरौना थाना कांड संख्या 97/17, मरौना के खुशियाली में तिलयुगा नदी में पुल निर्माण करा रहे संवेदक से रंगदारी मांगने को लेकर मरौना थाना कांड संख्या 01/18 व पूर्व मुखिया के भाई अजीत शर्मा से रंगदारी मांगने व धमकी देने को लेकर मरौना थाना कांड संख्या 141/15 सहित अन्य दर्जनों मामले दर्ज हैं. पवन साह मूल रूप से मधुबनी जिले के लौकही थाने के छजना गांव का रहने वाला है.
जो मधुबनी व सुपौल जिला सहित भारत-नेपाल का सीमावर्ती क्षेत्र होने का लाभ उठाकर अपराध की घटना को अंजाम देता था. पूर्व में पवन साह जेल भी जा चुका है. लेकिन, वह जेल से फरार हो गया था.