सरायगढ़ (सुपौल) : एनएच 57 सड़क मार्ग पर माकेर गढ़िया चौक के समीप मंगलवार को पिपराखुर्द पंचायत के नारायणपुर गांव के वार्ड नंबर आठ निवासी रंजीत मंडल के छह वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की मौत सड़क हादसे में हो गयी. वह अपने घर से बगल के ही प्राथमिक विद्यालय महादलित टोला जा रहा था. इस बीच सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार से भपटियाही से सिमराही की ओर जा रहे एक ट्रक ने उसे ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
स्थानीय लोगों ने जख्मी छात्र को सिमराही रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. दरभंगा जाने के क्रम में फुलपरास के समीप उसकी मौत हो गयी. छात्र की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों ने माकेर गढिया चौक के पास एनएच 57 को तीन घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया. शिवम घर का एकलौता चिराग था़