17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज को ले विवाहिता की हत्या, परिजन फरार

शादी के कुछ महीना बाद ही दहेज के लिए दिया जा रहा था दबाव प्रतापगंज : एक तरफ सरकार दहेज नहीं लेने व देने के लिये लोगों में जागरूकता अभियान चला रही है. साथ ही रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर प्रखंड अंतर्गत श्रीपुर पंचायत के सितुहर वार्ड […]

शादी के कुछ महीना बाद ही दहेज के लिए दिया जा रहा था दबाव

प्रतापगंज : एक तरफ सरकार दहेज नहीं लेने व देने के लिये लोगों में जागरूकता अभियान चला रही है. साथ ही रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर प्रखंड अंतर्गत श्रीपुर पंचायत के सितुहर वार्ड नंबर 02 में मंगलवार को दहेज के कारण विवाहित की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. सदर थाना क्षेत्र के बसबिट्टी निवासी अगमलाल यादव ने दहेज के कारण अपनी नतनी की हत्या का मामला प्रतापगंज थाना में दर्ज कराया है. थाना में दिये आवेदन में कहा है
कि उनकी नतनी गुड‍्डी देवी की शादी हिंदू रीति-रिवाज से वर्ष 2014 में अपनी क्षमता के अनुसार करायी थी. शादी के कुछ महीना बाद ही नतनी से दहेज के रूप में सोना व मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी. आवेदन में कहा है कि शुरू से ही गुड‍्डी के साथ ससुराल वाले बराबर मारपीट करते थे एवं जान से मारने की धमकी दे रहे थे. आवेदन में कहा है कि 14 नवंबर की शाम सितुहर गांव के लोगों ने उन्हें फोन से उनकी नतनी की हत्या कर दिये जाने की सूचना दी. हत्या की सूचना पर नतनी के ससुराल सितुहर पहुंचने पर देखा कि उसकी नतनी की हत्या कर शव को चौकी पर रख दरवाजा बंद कर घर के सभी सदस्य फरार थे.
घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस मृतका के घर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. दिये गये आवेदन में कहा है कि उसकी नतनी की हत्या उसके पति दीपनारायण यादव, ससुर कुलानंद बनरैत, सास माला देवी, पड़ोसी शंभु बनरैत, ननद रूबी देवी, ननद के पति रामानंद गोइत, ननद पम्मी देवी, ननद के पति वीरेंद्र गोइत आदि ने दहेज के लिये हत्या कर दी. इधर घटना को लेकर आसपास के इलाकों में तरह तरह की चर्चा हो रही थी. दहेज दानवों ने दहेज के लिए एक और विवाहिता की जान ले ली. इस बाबत थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने थाना कांड संख्या 140/17 दर्ज कर हत्यारों की धर-पकड़ शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें