तैयारी. हर पंचायत में बनेगी निगरानी टीम, रोकेगी खुले में शौच करनेवालों को
Advertisement
घर पर शाैचालय बनाना ही होगा: बीडीओ
तैयारी. हर पंचायत में बनेगी निगरानी टीम, रोकेगी खुले में शौच करनेवालों को हर घर शौचालय निर्माण कराने को लेकर बैठक सरायगढ़ : लोहिया स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरली के परिसर में पंचायत के ग्रामीणों की बैठक मुखिया सुनीता देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए मौके […]
हर घर शौचालय निर्माण कराने को लेकर बैठक
सरायगढ़ : लोहिया स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरली के परिसर में पंचायत के ग्रामीणों की बैठक मुखिया सुनीता देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए मौके पर मौजूद बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि पंचायत के लोगों का दायित्व बनता है कि वे अपनी बहू-बेटियों को शौच करने के लिए बाहर नहीं भेजें और अपने घर में ही शौचालय का निर्माण करें. शौचालय निर्माण करने के लिए सरकारी स्तर पर राशि भी दी जा रही है.
उन्होंने कहा कि खुले में शौच मुक्ति को लेकर अभियान की शुरुआत हो चुकी है और लोगों को अपने घरों में शौचालय बनाना ही होगा. बाहर शौच करने वाले लोगों को रोकने के लिए पंचायत स्तर पर पांच निगरानी टीम का गठन किया गया है. निगरानी टीम लोगों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करेगी और बाहर शौच करने से रोकेगी. बीडीओ ने कहा कि पंचायत के विभिन्न प्रकार के सरकारी तथा गैर सरकारी योजनाओं का लाभ उसी परिवार को दिया जायेगा, जिन्होंने अपने घरों में शौचालय का निर्माण करवाया है.
मौके पर थे मौजूद
बैठक में मध्य विद्यालय सरायगढ़ की शिक्षिका बबीता कुमारी, कार्यक्रम समन्वयक सियाराम यादव, इंदिरा आवास पर्यवेक्षक अनमोल कुमार, पूर्व मुखिया योगी यादव, मुखिया सुनीता देवी, संकुल समन्वयक फुल कुमारी देवी, पंचायत सचिव जय कुमार यादव सहित अन्य ने भी अपने-अपने विचार रखे. बैठक में उप मुखिया गीता देवी, संजय यादव, वार्ड सदस्य रूपा देवी, सुनीता देवी, युगो देवी, प्रमोद मिश्र, अभिषेक झा, उमेश गुप्ता, पिंटू पांडेय, सुरेंद्र यादव, चंद्रशेखर झा, शंभू यादव, मस्ती यादव, रामविलास यादव सहित जनप्रतिनिधि व दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement