जदिया : थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीनियां-मानगंज सड़क मार्ग में पिलुवाहा पंचायत के दतुआ गांव समीप सोमवार को बांस लदी ट्रक से विद्युत प्रवाहित तार का संपर्क हो जाने के कारण ट्रक चालक गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया. वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 327 ई मुख्य सड़क को लक्ष्मीनियां पेट्रोल पंप के समीप घंटों जाम कर रोष पूर्ण प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार मान रहे हैं.
लोगों का आरोप था कि लक्ष्मीनियां-पिलुवाहा में हाई वोल्टेज तार बहुत ही नीचे होकर गुजर रहा है. जिससे इस तरह की घटना घटित होती है. जबकि इस बात की शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से की गयी. लेकिन विभाग के अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा. वहीं जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी, दरोगा शिवजी पांडेय पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त करवाया.