12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

143 बोतल शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

निर्मली : गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर दो में छापेमारी अभियान चला कर थाना पुलिस ने 143 बोतल नेपाली शराब के साथ दो शराब व्यवसायी को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नगर क्षेत्र में कुछ लोगों […]

निर्मली : गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर दो में छापेमारी अभियान चला कर थाना पुलिस ने 143 बोतल नेपाली शराब के साथ दो शराब व्यवसायी को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नगर क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा शराब बेची जा रही है.

जिसके बाद बुधवार की अहले सुबह छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां मिश्रीलाल सदा के घर से बोरा में भरा नेपाली शराब व मौके से ही कारोबारी मिश्रीलाल सादा व अनंत मंडल को गिरफ्तार किया गया. बताया कि बोरा में नेपाली शराब की 143 बोतल थी. गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारियों के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत कांड संख्या 100/17 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

गिरफ्तार अमृत मंडल पूर्व में भी शराब कारोबार के आरोप में जेल जा चुका है. मालूम हो कि इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र रहने के कारण इस क्षेत्र में नेपाली शराब के कारोबारियों द्वारा बृहत पैमाने पर कारोबार किया जा रहा है. हालांकि पुलिस की तत्परता से कारोबारी पुलिस के गिरफ्त में भी आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें