किसनपुर : प्रखंड के चिह्नित 28 घाटों पर भारी संख्या में छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया. साथ ही प्रखंड के विभिन्न गांवों में धूमधाम एवं श्रद्धापूर्वक छठ संपन्न हो गया. छठ पर्व के अवसर पर गायत्री परिवार द्वारा छठ व्रतियों की यातायात हेतु लगभग दो किलोमीटर सड़क की सफाई की गयी. साथ ही सभी से सफाई अभियान को सफल बनाने की अपील की. वहीं विभिन्न घाटों पर चार दिन पूर्व से ही साफ-सफाई व घेराबंदी की व्यवस्था की गयी.
सुखासन गांव में भव्य पांडाल के साथ रात भर कीर्तन भजन चलता रहा. छठ व्रत के अवसर पर प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया था. इस वजह से कहीं पर अप्रिय घटना नहीं हुई. छठ पर्व पर विधायक यदुवंश कुमार यादव, बीडीओ अलीशा कुमारी, सीओ अजीत कुमार लाल, थानाध्यक्ष चंदन कुमार आदि ने लोगों को बधाई दी.