त्रिवेणीगंज : थाना परिसर में मंगलवार को बकरीद( ईद उल जोहा) पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. एसडीओ विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई गणमान्य सहित पदाधिकारियों की मौजूदगी रही. जहां एसडीओ श्री सिंह ने शांति पूर्ण तरीके से पर्व मनाये जाने को लेकर अपने-अपने सुझाव देने का अनुरोध किया.
उन्होंने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र के लोग काफी शांति प्रिय रहा है. हमेशा से लोग एक दूसरे के धर्मों के पर्व में मदद करते रहे हैं. आशा है कि पूर्व के इतिहास को कायम रखते हुए लोग बकरीद पर्व भी भाईचारे के साथ मनायेंगे. साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा निर्देशित पत्र का हवाला देते हुए बताया कि पर्व के दौरान ऐसे शरारती तत्व जो सोशल मीडिया और अन्य चीजों का सहारा लेकर लोगों के बीच दूरी पैदा करते रहे हैं या सोशल मीडिया के जरिये किसी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट की जाती है.
ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. उन्होंने क्षेत्र वासियों से ऐसे अफवाहों से बचने की ताकीद की. मौके पर डीएसपी चंद्रशेखर विद्यार्थी ने कहा कि पर्व को लेकर पहले से ही चिह्नित जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. कहा कि आपराधिक या शरारती तत्व की सूचना पुलिस को दे जिससे पर्व के दौरान कोई खलल नहीं डाल सके. बैठक में श्री विद्यार्थी ने दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल व अधिकारियों की नियुक्ति की जानकारी देते हुए बताया कि बकरीद के मद्देनजर अनुमंडल क्षेत्र के त्रिवेणीगंज प्रखंड के लिए 31 और छातापुर प्रखंड में 20 दंडाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. व्यापार संघ अध्यक्ष भूमि साह ने कहा कि इलाके सभी लोग एक दूसरे के धर्मों को श्रद्धाभाव के साथ सम्मान करते है. प्रशासन के अलावा हमारा भी दायित्व बनता है कि हम प्रशासन का भरपूर सहयोग करे. बैठक को इंस्पेक्टर मदन सिंह, थाना अध्यक्ष वासुदेव राय, अंचलाधिकारी वीरेंद्र झा सहित अन्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर स्थानीय उमा शंकर प्रसाद गुप्ता, अरुण अग्रवाल, छोटे लाल यादव, बालकृष्ण यादव, हाफिज नसीम, सलामत राइन मुखिया, सुबोध कुमार साह, वसंत कुमार के अलावा पुलिस कर्मी अमृत सिंह, संजय कुमार, मो रुदा, नागो पासवान सहित अन्य उपस्थित थे.