10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 हजार परिवार हो गये बेघर

परेशानी. कोसी हुई शांत, तिलयुगा व खारो मार रही फुफकार तटबंध के अंदर जल प्रलय की स्थिति है. कोसी कहर के बीच बारिश के कारण निर्मली की दो नदियां तिलयुगा और खारो ने अपनी उफनती धारा से निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के अधिकांश भागों को जलमग्न कर दिया है. सुपौल : बाढ़ और बारिश ने सुपौल […]

परेशानी. कोसी हुई शांत, तिलयुगा व खारो मार रही फुफकार

तटबंध के अंदर जल प्रलय की स्थिति है. कोसी कहर के बीच बारिश के कारण निर्मली की दो नदियां तिलयुगा और खारो ने अपनी उफनती धारा से निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के अधिकांश भागों को जलमग्न कर दिया है.
सुपौल : बाढ़ और बारिश ने सुपौल के निर्मली अनुमंडल में आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. तटबंध के अंदर जल प्रलय की स्थिति है. कोसी कहर के बीच बारिश के कारण निर्मली की दो नदियां तिलयुगा और खारो ने अपनी उफनती धारा से निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के अधिकांश भागों को जलमग्न कर दिया है. कोसी फिलहाल शांत है. लेकिन तिलयुगा और खारो फुफकार मार रही है. अनुमंडल के करीब 48 हजार परिवारों को बेघर करने के बाद भी तांडव कर रही है. बता दें कि फिलहाल 42 हजार बेघर परिवार सुरक्षा तटबंधों पर और 06 हजार परिवार विभिन्न जगहों पर चलाये जा रहे राहत शिविर में रह रहे हैं.
सुपौल : सरकार व विभागीय निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों के निमित्त खाद्य सामग्रियों के बंद पैकेट तैयार किये जाने की तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. समाहरणालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार खाद्य सामग्री पैकेटिंग का कार्य जिला मुख्यालय स्थित एसएफसी गोदाम व निर्मली अनुमंडल स्तर पर कराया जायेगा. पीड़ित परिवारों को मानक अनुरुप व गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध हो, इसे लेकर जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव द्वारा टीम का गठन किया गया है. जिनके नेतृत्व में सरकार द्वारा पीड़ित परिवारों को देय सामग्रियों का पैकेट बनाया जायेगा. डीएम श्री यादव द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि सदर अनुमंडल में खाद्य सामग्री पैकेटिंग का कार्य अपर समाहर्ता आपदा के मार्गदर्शन में कराया जायेगा. साथ ही इसके लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सुशील मिश्रा, डीएमएसयू राजेश कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अनुराग ठाकुर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उक्त कार्य में जिला योजना कार्यालय के राजीव कुमार व जिला निर्वाचन कार्यालय के सहायक रंजन कुमार द्वारा सहयोग प्रदान किया जायेगा. खाद्यान्न पैकेट में पांच किलोग्राम चावल, एक किलोग्राम दाल आिद सामान देने का आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें