सुपौल : ग्रामीण डाक सेवकों ने अपनी मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर परिसर में गुरूवार को दूसरे दिन भी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर डटे रहे. इधर, डाक सेवक के हड़ताल पर चले जाने से ग्रामीण व शहरी इलाकों में डाक नहीं पहुंचने से लोगों को महत्वपूर्ण कागजात पाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी अनुसार विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारती ग्रामीण डाक सेवक संघ शाखा सुपौल से जुड़े डाककर्मी बुधवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं. संघ के सहरसा-सुपौल के उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि मांगों की पूर्ति होने तक हड़ताल जारी रहेगी.
उन्होंने ग्रामीण डाक सेवक कमेटी की सिफारिशों को एआईजीडीएसयू के सुझाव के साथ जल्द लागू करने, ग्रामीण डाक सेवकों से आठ घंटे कार्य के साथ विभागीयकरण कराने, ग्रामीण डाक सेवकों को माननीय कैट, नयी दिल्ली एवं मद्रास बैंच के आदेशानुसार पेंशन आदि प्रदान करने की मांग की है. वहीं मुख्य डाकघर के प्रभारी पोस्टमास्टर सचिदानंद खड़गा ने बताया कि ग्रामीण डाक सेवकों के हड़ताल पर चले जाने से फिलहाल कार्यालय के कार्यों पर किसी प्रकार का बाधा नहीं है. धरना में संतोष कुमार ठाकुर, मो हामीद हुसैन, मो मुस्तफा कमाल, बेचू चौधरी, लक्ष्मण साहू, रामनारायण चौधरी, राधा देवी, सियाराम साह, विशुनदेव मंडल, योगेंद्र मंडल, मो अलीहसन, विंदेश्वरी यादव, रामदेव आिद मौजूद थे.