जदिया : रात्रि गश्त के दौरान मंगलवार को जदिया पुलिस ने लक्ष्मीनिया गांव के नाढी के समीप एक देशी बंदूक व दो जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम रेशमलाल यादव का पुत्र ललन यादव तथा बोधी यादव का पुत्र मिथुन कुमार बताया जो त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मयूरवा निवासी बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया तमकुलहा चौक समीप गाड़ी पर पुलिस गश्ती कर रही थी.
इसी दौरान जदिया की ओर से बीआर-50 एफ/0941 नंबर पल्सर बाइक पर सवार दो व्यक्ति तेज रफ्तार में त्रिवेणीगंज की ओर जा रहा था. जिसे संदेह के आधार पर तमकुलहा चौक समीप पुलिस ने रुकने का इशारा किया. लेकिन अपराधी बाइक की गति बढ़ा कर भागने का प्रयास करने लगा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीछा कर उन्हें नाढी के समीप पकड़ लिया. जहां दोनों की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान अपराधी के पास से एक देशी बंदूक व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ.
उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. बताया कि गिरफ्तार अपराधी ललन कुमार यादव व मिथुन कुमार को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है. रात्रि गश्ती में थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी के साथ दरोगा रामनाथ रजक सहित पुलिस बल मौजूद थे.