19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 परिवारों को मिली राहत सामग्री, सर्वे जारी

सुपौल : सदर प्रखंड के तेलवा पंचायत के वार्ड नंबर एक व दो स्थित बेला गांव के अधिकांश परिवारों के घर कोसी की उफनायी धारा ने लील लिया. जहां बुधवार को पीड़ित परिवारों के बीच सदर बीडीओ सह सीओ आर्य गौतम के द्वारा कुल 60 परिवारों के बीच पॉलीथीन सीट का वितरण किया गया. कोसी […]

सुपौल : सदर प्रखंड के तेलवा पंचायत के वार्ड नंबर एक व दो स्थित बेला गांव के अधिकांश परिवारों के घर कोसी की उफनायी धारा ने लील लिया. जहां बुधवार को पीड़ित परिवारों के बीच सदर बीडीओ सह सीओ आर्य गौतम के द्वारा कुल 60 परिवारों के बीच पॉलीथीन सीट का वितरण किया गया. कोसी बांध पर शरण लिये राहत सहायता से वंचित परिवारों का राहत सामग्री वितरण के उपरांत आक्रोश फूट पड़ा. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मुताबिक अंचल कार्यालय को पीड़ित कुल 188 परिवारों की सूची उपलब्ध करायी गयी थी. लेकिन विभाग द्वारा महज 60 परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराया जाना समझ से परे है.

वहीं स्थानीय पीड़ित परिवारों ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा अपने निकटतम सहयोगियों को राहत सामग्री उपलब्ध कराया गया है. वहीं बीडीओ सह अंचलाधिकारी आर्य गौतम ने बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा तकरीबन 150 परिवारों के घर कटाव की जद में आने की जानकारी उन्हें मिली है. जहां कर्मचारियों द्वारा सर्वे का कार्य कराया जा रहा है. श्री गौतम ने बताया कि सर्वे के दौरान अब तक कर्मचारियों द्वारा 60 परिवारों की सूची कार्यालय को उपलब्ध कराया गया. जहां आपदा कोष से संबंधित परिवारों को पॉलीथीन मुहैया करा दिया गया है. साथ ही संबंधित परिवारों से आधार व खाता संख्या उपलब्ध कराने को कहा गया है. ताकि संबंधितों के खाते में छह- छह हजार की राशि मुहैया करायी जा सके. श्री गौतम ने बताया कि पीड़ित परिवार बसविट्टी के समीप बांध पर ठहरे हुए हैं. जहां लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा तीन चापाकल लगाया जा चुका है. साथ ही पीड़ित परिवारों की सुरक्षा को लेकर चौकीदारों की तैनाती भी की गयी है. बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित परिवारों को भी राहत सामग्री उपलब्ध कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें