12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद रंजीत रंजन के राष्ट्रीय सचिव बनने पर कांग्रेसी खिले

सुपौल : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा सुपौल सांसद रंजीत रंजन को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं हिमाचल प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किये जाने से स्थानीय पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल व्याप्त है. नेताओं ने इसके लिये पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति आभार व्यक्त करते […]

सुपौल : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा सुपौल सांसद रंजीत रंजन को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं हिमाचल प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किये जाने से स्थानीय पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल व्याप्त है. नेताओं ने इसके लिये पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है. नेताओं ने कहा है कि श्रीमती रंजन की नियुक्ति से देश स्तर पर जिले को प्रतिष्ठा मिली है. कांग्रेस जनों ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के प्रभारी नियुक्त किये जाने से वहां आसन्न विधानसभा चुनाव में उनकी सूझ-बूझ एवं कार्य क्षमता से पुन: कांग्रेस की सरकार स्थापित होगी.

पार्टी नेताओं ने इसके सम्मान के लिये सांसद को बधाई दी है. इधर, कांग्रेस पार्टी के नव मनोनीत राष्ट्रीय सचिव सह सांसद रंजीत रंजन ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कहा कि एआईसीसी सचिव के साथ ही हिमाचल प्रदेश का प्रभारी पद की जिम्मेदारी के लिये मैं मेडम सोनिया गांधी और राहुल गांधी को कृतज्ञ धन्यवाद देती हूं. उन्होंने कहा कि सदैव यह कोशिश रहेगी कि मैं निरंतर मेहनत और निष्ठा से इस उत्तरदायित्व को पूर्णत: निर्वहन करूं.

बधाई देने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रो विमल कुमार यादव, पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश चौधरी, नरेश कुमार मिश्र, जितेंद्र झा, मो अबुल कैश, सूर्य नारायण यादव, अभय तिवारी, मो जियाउर्र रहमान, वरिष्ठ पार्टी नेत्री अनोखा देवी, उपेंद्र आिद शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें