12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के लिए करेंगे वोट बहिष्कार

प्रतापगंज : प्रखंड के चिलौनी दक्षिण पंचायत व राघोपुर थाना क्षेत्र स्थित मचहा गांव में विद्युत सुविधा से महरूम लोगों ने बिजली नहीं तो मतदान नहीं का निर्णय लिया है. जबकि वर्ष 2006 व 2007 में ही विद्युत विभाग ने उक्त टोला के 45 उपभोक्ताओं से विद्युत सुविधा के लिए समुचित राशि प्राप्त कर रसीद […]

प्रतापगंज : प्रखंड के चिलौनी दक्षिण पंचायत व राघोपुर थाना क्षेत्र स्थित मचहा गांव में विद्युत सुविधा से महरूम लोगों ने बिजली नहीं तो मतदान नहीं का निर्णय लिया है. जबकि वर्ष 2006 व 2007 में ही विद्युत विभाग ने उक्त टोला के 45 उपभोक्ताओं से विद्युत सुविधा के लिए समुचित राशि प्राप्त कर रसीद भी प्रदान कर दिया था.

बावजूद इसके विभाग द्वारा इस दिशा में कोई कार्य नहीं किये जाने से नाराज ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करने का मन बना लिया है. गुरुवार को मचहा टोला के दर्जनों लोग बिजली नहीं तो वोट नहीं की तख्ती लिए प्रदर्शन हेतु सड़क पर उतर आये. ग्रामीणों का कहना था कि दलीय नेताओं की अनदेखी के कारण ही मचहा टोले को विद्युत सुविधा नहीं मिल पा रही है. विभाग ने 2006 -07 में ही टोले के करीब 45 लोगों को यह आश्वासन देकर उपभोक्ता बनाया था कि आपके गांव का प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है. जल्द ही विद्युत सुविधा भी प्रदान कर दिया जायेगा. लेकिन आज तक बिजली सुविधा की बात तो दूर रही, इस दिशा में एक कदम भी प्रगति नहीं हुई.

70 वर्षीया चुबनी देवी कहती हैं कि आब कैहया आपन गाम में बिजली जलैत देखबे. वहीं हरिबल्लभ मुखिया( 65 वर्ष) को आज भी गांव में बिजली जलने का इंतजार है. मौके पर उपस्थित पंचायत के मुखिया रामेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि पंचायत की लगभग आधी आबादी तक बिजली सुविधा नहीं पहुंच पायी है.

उन्होंने बताया कि पंचायत के वार्ड नंबर 06 के मचहा शेख टोला, 07 के मचहा टोला, 08 के अमहा टोला, 09 के दिवानगंज टोला, 10 के सरदार टोला, 11 के सौराजान टोला, 12 के सिमरबन्नी सौराजान टोला की करीब सात हजार की आबादी अभी भी विद्युत सुविधा से वंचित है. वहीं वोट का बहिष्कार करने का मन बनाने वालों ने यह भी कहा कि मध्य विद्यालय मचहा में पढ़ने वाले छात्रों द्वारा विद्यालय से मतदान हेतु भेजा गया संकल्प पत्र पर भी अभिभावक हस्ताक्षर नहीं करेंगे. मौके पर उपस्थित छात्र पुरुषोत्तम कुमार, संतोष कुमार, उमाकांत कुमार, राजेश कुमार, मनीष कुमार आदि ने भी कहा कि संकल्प पत्र के बिना हस्ताक्षर के विद्यालय जमा करने जा रहे हैं.

मो निजामुद्दीन, मो मीहीबुल्लाह, मो केशर अली, मो मतीन, जीनत प्रवीण, मो नासीर, मो ताहीर, बीबी सबीला, बुचनी देवी, मौसमी खातून, भोला मंडल, हरिबल्लभ मुखिया, ओम प्रकाश ठाकुर आदि ने कहा कि बिजली नहीं तो वोट नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें