Advertisement
अर्चना मुख्य व किरण बनी उपमुख्य पार्षद
शुक्रवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को निर्वाची पदाधिकारी अखिलेश कुमार झा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. जिसके बाद नगर के नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों ने नगर के नये अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव किया. ये सुपौल नगर परिषद के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब नगर के […]
शुक्रवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को निर्वाची पदाधिकारी अखिलेश कुमार झा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. जिसके बाद नगर के नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों ने नगर के नये अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव किया. ये सुपौल नगर परिषद के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब नगर के मुख्य व उपमुख्य पार्षद को निर्विरोध चुना गया है.
सुपौल : नगर परिषद सुपौल के नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों के शपथ ग्रहण व मुख्य व उपमुख्य पार्षदों के चयन के बाद नप को लेकर कई दिनों से जारी राजनीतिक सरगर्मी पर विराम लग गया.
शुक्रवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को निर्वाची पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार झा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. जिसके बाद नगर के नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों ने नगर के नये अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव किया. ये सुपौल नगर परिषद के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब नगर के मुख्य व उपमुख्य पार्षद को निर्विरोध चुना गया है.
सर्वसम्मति से नगर अध्यक्ष पद के लिए पूर्व नप अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव की सुपुत्री अर्चना कुमारी दोबारा चुनी गयी. वहीं उप मुख्य पार्षद निवर्तमान उपमुख्य पार्षद रमेंद्र कुमार रमण की पत्नी किरण देवी को चुना गया. निर्वाचित मुख्य व उपमुख्य पार्षद को निर्वाची पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार झा द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया. जिसके बाद समर्थकों द्वारा शहर में भव्य जुलूस निकाला गया. इधर, भले ही मुख्य व उपमुख्य पार्षद का चुनाव सर्वसम्मति से शांतिपूर्ण संपन्न हो गया हो. लेकिन आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी शुरू हो चुकी है.
शांति पूर्ण माहौल में हुआ शपथ ग्रहण
नप के नये अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को लेकर पूर्व में निर्वाचित वार्ड पार्षदों द्वारा आम सहमति बना ली गयी थी. बावजूद राजनीतिक समीकरण बदलने के कयास के मद्देनजर चुनाव को लेकर लोगों में खास दिलचस्पी थी. लिहाजा सुबह से ही समाहरणालय के आस-पास वार्ड पार्षदों का जमावड़ा शुरू हो गया था.
हालांकि शपथ ग्रहण स्थल टीसीपी भवन में मीडिया तक को प्रवेश की अनुमति नहीं थी. अंदर से आयी खबर के मुताबिक कार्यक्रम का शुभारंभ नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों के शपथ ग्रहण से हुआ. निर्वाची पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अखिलेश झा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. जिसके बाद मुख्य पार्षद के लिए वार्ड नंबर 02 की नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद रंजू झा ने अर्चना कुमारी का नाम प्रस्तावित किया. जिसका समर्थन अंशु कामत ने किया. वहीं उपमुख्य पार्षद किरण कुमारी के नाम का प्रस्ताव वार्ड नंबर 26 की साजदा प्रवीण ने किया. जिसका समर्थन वार्ड नंबर 10 के गगन ठाकुर ने किया. विरोध में एक भी नामांकन दाखिल नहीं होने पर अर्चना कुमार नप की मुख्य पार्षद व किरण देवी उपमुख्य पार्षद निर्वाचित घोषित की गयीं. निर्वाचित मुख्य व उपमुख्य पार्षद को निर्वाची पदाधिकारी श्री झा द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया. मुख्य पार्षद जदयू खेमे से आती हैं.
जबकि इनके प्रस्तावक रंजू झा यहां की जानीमानी भाजपा नेत्री हैं. इसी तरह किरण कुमारी स्थानीय भाजपा दिग्गज सह वरीय अधिवक्ता नागेंद्र नारायण ठाकुर के अनुज की पत्नी हैं. इनके नाम का प्रस्ताव करने वाली साजदा प्रवीण के पिता पूर्व वार्ड पार्षद बसारत अली जदयू के समर्थक हैं. जबकि उपमुख्य पार्षद के नाम का समर्थन करने वाले गगन ठाकुर जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के स्कूल के विद्यार्थी हैं. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी के अलावा एसडीओ नजीमूल गफ्फार सिद्दीकी, डीएसपी विद्यासागर समेत तमाम प्रतिनियुक्त अधिकारी व नव निर्वाचित वार्ड पार्षद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement