न्यायालय के आदेश के अनुपालन के लिए बीएसइबी ने दिया निर्देश
Advertisement
22 शिक्षण संस्थानों की होगी जांच
न्यायालय के आदेश के अनुपालन के लिए बीएसइबी ने दिया निर्देश सुपौल : जिले भर में संचालित सभी प्रस्वीकृत, अनुशंसित व संबद्ध माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण संस्थानों का स्थलीय निरीक्षण व भौतिक सत्यापन का कार्य किया जायेगा. न्यायालय द्वारा पारित न्यायादेश के अनुपालन हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा भेजे गये निर्देश के आलोक […]
सुपौल : जिले भर में संचालित सभी प्रस्वीकृत, अनुशंसित व संबद्ध माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण संस्थानों का स्थलीय निरीक्षण व भौतिक सत्यापन का कार्य किया जायेगा. न्यायालय द्वारा पारित न्यायादेश के अनुपालन हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा भेजे गये निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन ने कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. जिला पदाधिकारी द्वारा उक्त कार्य की सफलता हेतु अनुमंडलवार चार सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है.
चार सदस्यीय जांच टीम में संबंधित अनुमंडल के एसडीओ को अध्यक्ष तथा संबंधित अंचलाधिकारियों को सदस्य बनाया गया है. जिला प्रशासन द्वारा उक्त टीम को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी सूची के अनुरूप विद्यालय व महाविद्यालय का एक माह के भीतर निरीक्षण का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही ससाक्ष्य निरीक्षण प्रतिलिपि कार्यालय को जमा दिये जाने का भी आदेश दिया गया है.
गठित जांच टीम शामिल पदाधिकारी: जिला प्रशासन द्वारा सदर अनुमंडल में संचालित प्रस्वीकृत, अनुशंसित व संबद्ध माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों की जांच हेतु बनायी गयी टीम के अध्यक्ष एसडीओ नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी व सदस्य के रूप में शिक्षा कार्यालय के ोडीपीओ स्थापना अमर भूषण, जिला कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित अंचलाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं एसडीओ मो राशिद कलीम अंसारी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के योजना एवं लेखा पदाधिकारी शिव शंकर मिस्त्री, कार्यपालक दंडाधिकारी रंजय सिंह व सीओ को त्रिवेणीगंज अनुमंडल के चिह्नित विद्यालयों के जांच का जिम्मा सौंपा गया है. जबकि एसडीओ अरुण कुमार सिंह, डीपीओ एमडीएम राघवेंद्र प्रताप सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी नविता कुमारी सहित अंचलाधिकारी को निर्मली अनुमंडल क्षेत्राधीन विद्यालयों के जांच की जिम्मेवारी दी गयी है. साथ ही एसडीओ सुभाष कुमार, डीपीओ एसएसए गिरीश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी शिव नंदन सिंह तथा अंचलाधिकारी को वीरपुर अनुमंडल स्थित विद्यालयों के जांच की कमान सौंपी गयी है.
स्थलीय जांच के लिए चिह्नित शिक्षण संस्थान
गौरतलब है कि न्यायालय के न्यायादेश के उपरांत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जिले के 22 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के स्थलीय जांच कराये जाने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया गया है. जिनमें सदर अनुमंडल के प्रस्वीकृत विश्वकर्मा महाविद्यालय भपटियाही, डॉ जगन्नाथ मिश्र इंटर महाविद्यालय सुपौल, सत्येंद्र नारायण सिंह अमरेंद्र परमार महिला महाविद्यालय सुपौल व संबद्ध संस्थान जगदीश मंडल इंटर कॉलेज कटैया, सियाराम यादव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किसनपुर सहित स्थापना से अनुशंसित सुगावती महेश्वरी उच्च विद्यालय लौकहा, सखन यादव उच्च विद्यालय महेशपुर, उच्च विद्यालय कर्णपुर, जनता उच्च विद्यालय मेहासिमर शामिल हैं. वहीं वीरपुर अनुमंडल स्थित कोसी उच्च विद्यालय भीमनगर, डॉ विद्यासागर यादव उच्च माध्यमिक विद्यालय करजाइन, कुमार शशींद्र इंटर महाविद्यालय वीरपुर, मोद नारायण महाविद्यालय भीमनगर, कीर्ति नारायण इंटर कॉलेज राघोपुर, जया महाविद्यालय वीरपुर, आदर्श कोसी महिला कॉलेज वीरपुर तथा विश्वकर्मा कॉलेज वीरपुर का स्थलीय जांच संबंधित जांच टीम द्वारा की जायेगी. जबकि निर्मली अनुमंडल के खूब लाल महाविद्यालय मंगासिहौल परसौनी व शंकर झौली उच्च विद्यालय घोघड़िया व त्रिवेणीगंज अनुमंडल के ललित नारायण विज्ञान महाविद्यालय तथा हरिनंदन आवासीय उच्च विद्यालय की वस्तुस्थिति की जांच की जायेगी. जांच कार्य की सफलता हेतु जिला प्रशासन द्वारा संबंधित प्राचार्य सहित पदाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement