महाराजगंज : बिहार कौशल विकास मिशन के तहत संचालित कौशल युवा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाराजगंज प्रखंड मुख्यालय में खोले गये कौशल विकास मिशन के तहत स्किल डेवलपमेंट केंद्र का उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया. सेंटर के डायरेक्टर सनोज कुमार ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को स्वावलंबी व आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए कृतसंकल्पित है.
अपने इस निश्चिय को मूर्त रूप के लिए कौशल विकास युवा केंद्र खोले जा रहे हैं. इसको लेकर महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र के युवाओं को इस आधुनिक युग में कंप्यूटर सीखने का एक स्थान प्राप्त हुआ है. आज के युग में युवा कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त करके देश के हर क्षेत्र में अपना रोजगार पा सकते हैं. गौरतलब है कि कुशल योजना में कुल सात ट्रेड हैं. इनमें सोलर टेक्निकल, कंप्यूटर हार्डवेयर व नेटवर्किंग, ब्यूटी थेरेपी, हेयर स्टाइलिस्ट व सेविंग शामिल है.
वहीं इस कार्यक्रम में पारसनाथ तिवारी, विपिन सिंह, रवींद्र सिंह, महेश्वर सिंह, उमेश सिंह, विकास कुमार आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे.
कंप्यूटर का प्रशिक्षण लेतीं छात्राएं