आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी, जाम की सड़क
बसंतपुर (सीवान) : स्थीनय थाना क्षेत्र में स्थित एनएच 73 व 101 पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. इधर एनएच 73 पर हुई मार्ग दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के परिजनों को यथासंभव मदद दिलाने का आश्वासन देते हुए जाम हटवाया. बसंतपुर थाना क्षेत्र के कोड़र गांव निवासी सवारी महतो के घर से बरात गोपालगंज के बरौली थाने के फतेहपुर गांव गयी थी. देर रात करीब एक बजे 407 पर सवार लोग कोड़र लौट रहे थे. अभी वह एनएच 73 पर स्थित कोड़र पुल के समीप पहुंचे ही थे कि गाड़ी पलट गयी.
इस घटना में कोड़र निवासी टुकर महतो, पुत्र हरिचरण महतो की घटनास्थल पर हो मौत हो गयी. वहीं बनसोही के जंगबहादुर, डेहरी भगवानपुर के शदीक, सकूर, मुन्ना साई, छपरा रसुलपुर के शिवनाथ, गोपालपुर के शंकर, कोडर के जगलाल महतो, प्रदीप महतो, छोटू, राजकुमार, विजय, कृष्णा, बिटू, देवनाथ, ददन घायल हो गये.
सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, जहां से आठ लोगों की हालत गंभीर देख सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग करने लगे.
मौके पर पहुची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर उन्हें शांत कराया. दूसरी घटना में मलमलिया-मुहम्मदपुर मुख्य मार्ग पर स्थित सूर्यपुरा के समीप दो वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक गोपालगंज जिले के सिंधवलिया थाने के लडौली गांव निवासी ललन गिरी, पुत्र दिनेश गिरि है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक चालक था. पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है.