बड़हरिया : प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य बाजारों व चौक-चौराहों पर शब-ए-बरात को लेकर चहल-पहल बढ़ गयी थी. कब्रिस्तानों की स़फाई की गयी, तो मसजिदों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया. वहीं इसलाम धर्म के अनुयायी रात भर जग कर खुदा की इबादत कर व दुआएं मागेंगे. मौलाना शमशाद ने बताया कि नबी के फरिश्ते जिब्रैल इसलाम ने आज की रात की खूबियां बतायीं.
उसके बाद नबी ने रात भर इबादत की थी. फातिया पढ़ी. आज की रात अल्लाह गुनाहों में से कुछ गुनाहों को मा़फ कर देता है. रोज़ी में इजाफा होता है. साथ ही आज ही रात में जिंदगी व मौत लिखी जाती है. ऐसे में शब-ए-बरात का मर्तबा और बढ़ जाता है. बहरहाल, यह गुनाहों से मा़फी की रात है.