आक्रोश . जीएम हाइस्कूल के छात्रों का गुस्सा
Advertisement
अवैध वसूली से नाराज छात्रों ने किया हंगामा
आक्रोश . जीएम हाइस्कूल के छात्रों का गुस्सा बड़हरिया : प्रखंड के जीएम हाइ स्कूल के छात्रों ने नौवीं कक्षा में नामांकन में वसूली को लेकर मंगलवार को छात्रों ने जम कर हंगामा किया. छात्रों का आरोप है कि निर्धारित राशि से ज्यादा राशि वसूली जा रही है. हंगामा देख कर समर्थन में दसवीं कक्षा […]
बड़हरिया : प्रखंड के जीएम हाइ स्कूल के छात्रों ने नौवीं कक्षा में नामांकन में वसूली को लेकर मंगलवार को छात्रों ने जम कर हंगामा किया. छात्रों का आरोप है कि निर्धारित राशि से ज्यादा राशि वसूली जा रही है. हंगामा देख कर समर्थन में दसवीं कक्षा के छात्र भी आ गये. छात्रों का आरोप है कि कंप्यूटर की कक्षाएं नहीं चलती हैं. उसके नाम पर पैसे वसूले जाते हैं. कभी डीजल नहीं होने का बहाना बनाया जाता है. वहीं छात्रों ने प्रयोगशाला नहीं खुलने का भी आरोप लगा रहे थे.
हंगामा कर रहे छात्रों ने रूटीन नहीं लिखने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे हमें मालूम नहीं है कि किस टीचर की कौन-सी घंटी है. इतना ही नहीं घंटी खाली रहने पर जब कोई टीचर से पढ़ाने आने का आग्रह करता है तो उसे डांट कर भगा दिया जाता है. भाई की नौवीं कक्षा में नामांकन कराने पहुंचे परसवा टोला के मो शरीफ ने बताया कि अवैध वसूली के साथ ही रशीद नहीं दी जाती है. उन्होंने बताया कि 235 रुपये की जगह 320 रुपये की वसूली हो रही है. छात्रों का आरोप है कि नामांकन के नाम पर मनमानी राशि ली जाती है जो 320 रुपये से 400 रुपये है. छात्रों द्वारा नाजायज वसूली का विरोध करने पर प्रैक्टिल परीक्षा में फैल कराने की धमकी जाती है. छात्रों का कहना है कि खेलकूद नहीं कराया जाता है जबकि स्कूल में गेम टीचर हैं. इंटर की कक्षाएं नियमित रूप से नहीं चलने का आरोप छात्रों ने लगाया.
क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक
जीएम हाइ स्कूल बड़हरिया के प्रधानाध्यापक हीरा लाल शर्मा ने छात्रों के आरोपों को तथ्यहीन बताया. उन्होंने कहा कि विद्यालय में रूटीन है व शिक्षक रूटीन के अनुसार पढ़ाते हैं. इंटर की कक्षाएं नियमित रूप से चलती हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षकों व संसाधनों के अभाव के कारण थोड़ी असुविधा होती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement