17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगरानी की टीम ने बढ़ायीं दागियों की मुश्किलें

3. 87 करोड़ गबन के आरोपितों की तलाश जारी सीवान : नगर पर्षद में सोलर लाइट समेत उपकरणों की खरीद में 3.87 करोड़ गबन के मामले के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पटना से आयी निगरानी टीम मंगलवार को भी जमी रही. इसके चलते निकाय चुनाव में एक बार फिर भाग्य आजमाने की उम्मीद लगाये […]

3. 87 करोड़ गबन के आरोपितों की तलाश जारी

सीवान : नगर पर्षद में सोलर लाइट समेत उपकरणों की खरीद में 3.87 करोड़ गबन के मामले के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पटना से आयी निगरानी टीम मंगलवार को भी जमी रही. इसके चलते निकाय चुनाव में एक बार फिर भाग्य आजमाने की उम्मीद लगाये बैठे लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. पटना स्थित निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के थाने में दर्ज प्राथमिकी के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम पिछले तीन दिनों से जमी हुई है. इनके द्वारा कांड के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. हालांकि टीम की अगुआई कर रहे निगरानी के डीएसपी मुन्ना प्रसाद को अब तक कोई कामयाबी नहीं मिली है.
उधर, टीम की मौजूदगी को लेकर कांड के आरोपित मौजूदा सभापति बबलू प्रसाद, उपसभापति कर्णजीत सिंह, पूर्व सभापति अनुराधा देवी, वार्ड पार्षद किरण देवी, अभिनव श्रीवास्तव, अविनाश कुमार सिंह, अब्दुल खालिक समेत अन्य भूमिगत हो गये हैं. इस संबंध में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी मुन्ना प्रसाद कहते हैं कि हमलोगों के पटना लौटने के बाद भी स्थानीय टीम नगर थाने की मदद से गिरफ्तारी की कोशिश जारी रखेगी
इसमें हर हाल में कामयाबी भी मिलेगी. निकाय चुनाव के नामांकन स्थल पर आरोपितों की आवाजाही के अंदेशे में विशेष नजर रखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें